मनोरंजनफ़िल्मी जगत

दादा साहेब फालके पुरस्कार से सम्मानित होंगे Mithun Chakraborty, इंडियन सिनेमा में योगदान के लिए मिलेगा पुरस्कार

मिथुन चक्रवर्ती को इस साल ‘दादा साहब फाल्के पुरस्कार’ से नवाजा जाएगा। केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्विटर यानी X पर ये जानकारी शेयर की है। एक्टर को ये अवॉर्ड 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स सेरेमनी के दौरान दिया जाएगा।

उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा कि दिग्गज एक्टर मिथुन दा ने को उनकी उल्लेखनीय सिनेमाई सफर और भारतीय सिनेमा में अद्भुत योगदान के लिए इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है।

सिनेमा में उनके शानदार योगदान के लिए पुरस्कार

उन्होंने लिखा है, ‘मिथुन दा की शानदार सिनेमाई जर्नी पीढ़ियों को प्रेरित करती है! यह घोषणा करते हुए मुझे गर्व हो रहा है कि दादा साहब फाल्के चयन जूरी ने महान एक्टर मिथुन चक्रवर्ती जी को भारतीय सिनेमा में उनके शानदार योगदान के लिए पुरस्कार देने का फैसला किया है।’

70वें नैशनल फिल्म अवॉर्ड्स समारोह में दिया जाएगा सम्मान

बता दें कि उन्हें ये सम्मान 8 अक्टूबर, 2024 को 70वें नैशनल फिल्म अवॉर्ड्स समारोह में दिया जाएगा। मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर में अब तक करीब 350 से भी अधिक फिल्मों में काम किया है। उन्होंने अलग-अलग भाषाओं की कई फिल्मों में काम किया जिनमें हिन्दी से लेकर बांग्ला, ओड़िया, भोजपुरी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, और पंजाबी फिल्में भी शामिल हैं।

कहां से चमकी मिथुन दा की किस्मत

हालांकि, मिथुन की फिल्में उनके करियर के शुरुआती दौर में खास कमाल नहीं कर पाईं। बताया जाता है कि अपनी मेहनत के बावजूद करियर की रफ्तार को देखकर वो उदास थे और निर्देशक बब्बर सुभाष ने उन्हें देखकर पूछा- क्या हुआ? इसपर एक्टर ने उन्हें बताया कि वह अपने काम में इतनी मेहनत कर रहे हैं लेकिन वो मुकाम उन्हें नहीं मिल पा रहा है जिसके लिए वह इतनी मेहनत कर रहे हैं। इसके बाद बी. सुभाष ने मिथुन को ‘डिस्को डांसर’ ऑफर किया और यहां से उनकी किस्मत ऐसी बदली कि फिर उन्होंने पलट कर नहीं देखा।

साल 1982 में आई फिल्म ने की थी 100 करोड़ से अधिक की कमाई

साल 1982 में रिलीज हुई इनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में 100 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया था, जो उस समय की फिल्मों के लिए बड़ी बात थी।

साल 1976 में आई फिल्म ‘मृग्या’ से करियर की शुरुआत

यहां ये भी बताते चलें कि साल 1976 में आई फिल्म ‘मृग्या’ से उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। मिथुन ने अब तक ‘डिस्को डांसर’, ‘प्यार झुकता नहीं’ ‘स्वर्ग से सुंदर’, हम पांच’, ‘साहस’, ‘वारदात’, “बॉक्सर’, ‘प्यारी बहना’, ‘प्रेम प्रतिज्ञा’, ‘मुजरिम’ और ‘अग्निपथ’, ‘द ताशकंद फाइल’ के अलावा हाल ही में आई ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है।

मिथुन को 3 नैशनल अवॉर्ड और एक पद्म भूषण

मिथुन साल 1980 के दशक से लेकर 90 के दशक के शुरुआत में हाइएस्ट पेड एक्टर्स में से एक गिने जाते थे। मिथुन इकलौते ऐसे एक्टर हैं जिन्हें उनकी डेब्यू फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का नैशनल अवॉर्ड मिला था। इसके अलावा उन्हें डिस्को और देसी फ्यूजन स्टाइल में डांस के लिए दर्शकों के बीच खूब पॉप्युलर थे। इसके अलावा उन्हें साल 1993 में ‘तहादेर कथा’ के लिए तीसरी नेशनल अवॉर्ड और साल 1996 में आई फिल्म ‘स्वामी विवेकानंद’ के लिए तीसरा नेशनल अवॉर्ड मिला था। इसके अलावा उन्हें अप्रैल 2024 में पद्म भूषण के अवॉर्ड से भी सम्मानित हो चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button