विधायक,मंडलायुक्त,जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक बांदा ने,स्वचालित ट्रैफिक लाइट/पोस्ट का किया उद्घाटन।
स्थानीय लोगों ने अपना सहयोग प्रदान किया,जिससे यह कार्य इतने कम समय में पूर्ण हुऐ :- डी एम बांदा।

ऑटोमेटिक सिग्नल से जाम एवं पुल से आने वाले तेज रफ्तार वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव :- एस पी बांदा।
बांदा दिनांक 7 सितंबर 2023 कार्यक्रम में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि जनपद बांदा में महाराणा प्रताप चौक को विकसित कर शहर को सुंदर बनाने का कार्यक्रम शुरू किया गया था l इसी क्रम में बाबूलाल चौराहे का सुंदरीकरण करके ट्रैफिक लाइट सिगनल सिस्टम लगाया गया है, यह जनपद बांदा के लिए नई सौगात के साथ पहला प्रयोग हैl इसी प्रकार कालू कुआं चौराहे का चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि इसके साथ ही जनपद बांदा के सभी चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम लगाए जाने के साथ सुंदरीकरण किया जाएगाl
आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल बांदा आरo पीo सिंह ने कहा कि बांदा मंडल मुख्यालय को बेहतर बनाने के लिए जनपद के सभी चौराहों को विकसित करने के साथ ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम लगाए जाने का आज शुभारंभ बाबूलाल चौराहे से किया गया है, इसी प्रकार कालू कुआं चौराहे पर भी ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम एवं सुंदरीकरण का कार्य किया जा रहा है। ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम के लग जाने से लोगों को चौराहों पर जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा तथा आवागमन में भी सुविधा होगी।
जिलाधिकारी बांदा श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि बाबूलाल चौराहे में काफी अतिक्रमण था, जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी एवं जाम का सामना करना पड़ता था। इस समस्या के समाधान के लिए बाबूलाल चौराहे का अतिक्रमण हटाकर एवं सड़क चौड़ीकरण करके जनपद में पहले ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम को लगाकर इसका शुभारंभ आज किया गया है, इसके साथ ही इस चौराहे पर जनपद में पहली बार 33 केवीए की विद्युत लाइन को अंडरग्राउंड डालकर ट्रैफिक सिंगल सिस्टम लगाया गया हैl उन्होंने कहा कि 2 महीने में यहां पर काफी कार्य किए गए हैं, जिसमें इस क्षेत्र के लोगों ने अपना सहयोग प्रदान किया कि यह कार्य इतने कम समय में पूर्ण होकर जनता के लिए ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम को आज शुभारंभ कर चालू किया गया है, जिससे यहां पर ट्रैफिक जाम और सड़क दुर्घटना से बचाव हो सकेगा l, चौराहे पर सार्वजनिक शौचालय को सुधार कर बेहतर बनाने कार्य भी किया गया हैl उन्होंने लगाए गए ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम का निरीक्षण भी कियाl
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कहा कि बाबूलाल चौराहे पर इस ट्रैफिक ऑटोमेटिक सिग्नल के लग जाने से यहां पर जाम एवं पुल से उतरने वाले तेज रफ्तार वाहनों से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से बचाव होगाl उन्होंने कहा कि सभी लोग ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम की लाल व हरी लाइट देखकर इसका पालन करें और ट्रैफिक पुलिस द्वारा भी अभियान चलाकर ट्रैफिक लाइट सिस्टम के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट श्री राजेश कुमार सहित उप जिलाधिकारी सदर एवं नगर पालिका के अधिकारी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग तथा संबंधित विभागों के आधिकारी उपस्थित रहेl