देश

साईं बाबा मंदिर की छत पर अचानक लगी आग, 20 से ज्यादा दमकलकर्मी बुझाने में जुटे

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के मायलापुर साईं बाबा मंदिर की छत पर आज (12 नवंबर) शाम आग लग गई. तीन फायर स्टेशनों के 20 से ज्यादा दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हैं. पुलिस ने बताया कि आग मंदिर की छत पर लगी है. दमकल विभाग के मुताबिक, आग लगने की जानकारी मिलने के बाद तुरंत मौके पर दमकलकर्मियों को रवाना किया गया. तीन फायर स्टेशनों के दमकलकर्मी इस आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.

दमकल विभाग का कहना है कि वे अभी इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि मंदिर की छत पर आग लगने की वजह क्या है. आग लगने की घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मंदिर की छत से निकल रही लपटों को साफ तौर पर देखा जा सकता है. मंदिर को देखने से मालूम चलता है कि यहां पर कंस्ट्रक्शन चल रहा था, क्योंकि वीडियो में बांस की लकड़ियों का एक फ्रेम भी नजर आ रहा है. माना जा रहा है कि इसकी वजह से आग तेजी से फैली.

गुजरात, हरियाणा समेत इन जगहों पर भी आगजनी

वहीं, देश के कई इलाकों में रविवार को आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं. गुजरात के सूरत शहर में रविवार सुबह एक व्यावसायिक इमारत में स्थित सिनेमाघर में आग लग गई, जिससे थिएटर में एक स्क्रीन और कई कुर्सियां जलकर राख हो गईं. हालांकि, गनीमत ये रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई. लेकिन आग पर काबू पाने के दौरान दो दमकलकर्मी घायल हो गए. इन्हें मामूली चोटें आई हैं.

हरियाणा के सोनीपत में एक 14 मंजिला आवासीय इमारत की सातवीं मंजिल पर आग लग गई. दमकल विभाग की सूझबूझ से 15 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया. सोनीपत के बहालगढ़ थाने के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र ने बताया कि 15 लोगों को बचाया गया…सभी सुरक्षित हैं. आग लगने की यह घटना शनिवार रात की है.  उन्होंने कहा कि कुछ देर बाद ही आग पर काबू पा लिया गया. दिल्ली से भी कुछ दमकल गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची थीं.

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में रविवार तड़के एक प्लास्टिक की गेंद बनाने वाले कारखाने में भीषण आग लग गई. हालांकि, आगजनी की इस घटना में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.  आंध्र प्रदेश औद्योगिक बुनियादी ढांचा विकास निगम (एपीआईआईसी) जोन में स्थित एवरग्रीन पॉलिमर कंपनी में शनिवार और रविवार की दरमियानी देर रात करीब दो बजे आग लग गई. यह घटना उस समय हुई जब एक ‘ऑपरेटर’(संचालक) ने प्लास्टिक के अवशेषों को हटाने के लिए आग लगाई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button