खेल
इन स्टॉक्स में आज आया 4 फीसदी से ज्यादा उछाल, दिख रही भारी खरीदारी, मुनाफा कमाने को लगाएं दांव

मुंबई: शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोनों में तेजी देखी जा रही है। निफ्टी 50 बुधवार को 16,951.7 रुपये के अपने पिछले बंद के मुकाबले 16,977.3 रुपये के स्तर पर खुला है। प्रमुख वॉल स्ट्रीट सूचकांक मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए हैं। रात भर के कारोबार में नैस्डैक कंपोजिट 0.45%, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.12% और एसएंडपी 500 0.16% गिर गया था। एशियाई बाजार के सूचकांक बुधवार को ज्यादातर बढ़त पर कारोबार कर रहे थे। चीन के SSE कंपोजिट इंडेक्स और दक्षिण कोरिया के KOSPI के अलावा, अन्य सभी हरे रंग में कारोबार कर रहे थे।
सुबह 9:55 बजे, निफ्टी 50 65.8 अंक या 0.39% की बढ़त के साथ 17,017.5 पर कारोबार कर रहा था। दूसरी ओर व्यापक बाजार सूचकांकों ने फ्रंटलाइन सूचकांकों से बेहतर प्रदर्शन किया है। निफ्टी मिड-कैप 100 इंडेक्स और निफ्टी स्मॉल-कैप 100 इंडेक्स क्रमशः 0.64% और 0.93% उछले हैं। आज जिन शेयरों में ब्रेकआउट देखने को मिल रहा है, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है। मुनाफा कमाने के लिए निवेशक इन शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं।