बुरहानपुर के शाहपुर पुलिस ने ग्राम फोपनार में खेत से स्टार्टर चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार। आरोपी के पास से चोरी के दो स्टार्टर जप्त।

02.11.2022
बुरहानपुर के शाहपुर पुलिस ने ग्राम फोपनार में खेत से स्टार्टर चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार। आरोपी के पास से चोरी के दो स्टार्टर जप्त।
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को चोरी के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देश दिए गए है। विशेषकर खकनार एवं शाहपुर थाना क्षेत्र में खेतो से होने वाली केबल, स्टार्टर, मोटर आदि की चोरी में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। निर्देशों के पालन में थाना शाहपुर पुलिस ने खेत से स्टार्टर चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दिनांक 31/10/2022 को फरियादी गोविंद पिता सुधाकर महाजन निवासी फोपनार ने रिपोर्ट की थी कि उसके खेत से किसी अज्ञात व्यक्ति ने स्टार्टर की चोरी कर ली है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना शाहपुर पर अपराध क्रमांक 1159/22 धारा 379 भादवी का दर्ज किया जा कर विवेचना में लिया गया। शाहपुर पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश करते फोपनार गांव के ही आरोपी *उमेश पिता मधुकर पाटील* को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से दो स्टार्टर जप्त किए गए है।