दीपावली मिलन समारोह में श्री पाटील ने कहा मैं पहले भाजपा कार्यकर्ता हूं बाद में सांसद

दीपावली मिलन समारोह में श्री पाटील ने कहा मैं पहले भाजपा कार्यकर्ता हूं बाद में सांसद
पुष्पवर्षा कर सम्माननीय कार्यकर्ताओं का सांसद ने किया स्वागत व्यक्त की कृतज्ञता
बुरहानपुर।भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता ने अपने खून -पसीने से पार्टी को सींचा है,भारतीय जनता पार्टी के प्रति उनके परिश्रम, त्याग, तपस्या और बलिदान को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। मुझ जैसे साधारण से व्यक्ति को आप सब के परिश्रम और जनता जनार्दन के आशीर्वाद से यह मुकाम हासिल हुआ है, मैं पहले भाजपा कार्यकर्ता हूं, बाद में सांसद।आप सभी को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देता हूं।
यह बात आज रविवार को शहर के गुर्जर भवन में आयोजित दीपावली मिलन समारोह में खंडवा लोकसभा के सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने बुरहानपुर विधानसभा के उपस्थिति भाजपा कार्यकर्ताओं से कही,उन्होंने कहा कि आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में समृद्ध और शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है। आज पुरा विश्व मोदीजी के नेतृत्व का लोहा मान रहा है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में हम विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी सदैव अपने उदबोधन में कहते हैं कि कार्यकर्ताओं की चार-चार पीढ़ियों के अथक परिश्रम से आज भारतीय जनता पार्टी लोगों का विश्वास जीत पाई है। यह आप सब की मेहनत और परिश्रम का ही परिणाम है, कि आज मैं दिल्ली मैं खंडवा लोकसभा का नेतृत्व कर रहा हूं। मैं आप सब के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं । सांसद श्री पाटील ने वरिष्ठ भाजपा नेताओं के चरण छूकर आशीर्वाद लिया।दीपावली मिलन समारोह में बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के सम्माननीयजनप्रतिनिधिगण,कार्यकर्तागण मौजूद रहे।कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री श्री संजय जाधव ने सांसद श्री पाटील के राजनेतिक सफ़र पर बात रख उनके संघर्ष को याद किया तो सभी भावुक हो गए। हजारों की तादाद में उपस्थित कार्यकताओ ने अपने लाडले सांसद का गर्मजोशी से स्वागत किया। सांसद श्री पाटील ने कहा की गत एक वर्ष के मेरे संसदीय कार्यकाल में कई कार्यकर्ताओं तक नही पहुंच पाया क्योंकी संसदीय क्षेत्र बड़ा है, लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूं की मैं सैदव आप के सात था,हू और हमेशा साथ खड़ा रहूंगा।मुझसे कोई भूल हो रही हो तो आप मुझे बोले यह आपका अधिकार है। आपके प्यार और आशीर्वाद के लिए आप के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं।