बुरहानपुर मीडिया क्लब के पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर किया नवागत कलेक्टर का स्वागत।

बुरहानपुर मीडिया क्लब के पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर किया नवागत कलेक्टर का स्वागत।
बुरहानपुर। जिला कलेक्टर कार्यालय में बुधवार को नवागत कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने पदभार ग्रहण किया, इस अवसर पर कलेक्टर द्वारा पत्रकारों से चर्चा करने हेतु बैठक आहूत की गई जिसमें निर्वाचन से संबंधित जानकारी और शहर की विभिन्न समस्याओं और सामाजिक गतिविधियों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में पत्रकारों ने अपना-अपना परिचय देते हुए शहर की विभिन्न समस्याओं से कलेक्टर सुश्री मित्तल को अवगत कराया। तत्पश्चात बुरहानपुर मीडिया क्लब (BMC) के बैनर तले और अध्यक्ष उमेश जंगाले के नेतृत्व में संगठन के लगभग 50 पदाधिकारियों ने नवागत कलेक्टर को पुष्प गुच्छ देकर कर उनका आत्मीय स्वागत एवं अभिवादन किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि पत्रकारों को किसी कार्य में हमारी जहां भी आवश्यकता पड़ेगी वह भरपूर सहयोग प्रदान करेंगे। इस दौरान संरक्षक नितिन इंगले, जिला सचिव कलीम खान, उपाध्यक्ष शकील खान, उपाध्यक्ष मोहम्मद अरमान, कोषाध्यक्ष अनिल महाजन, प्रचार सचिव फैजान अंसारी, नेपा तहसील अध्यक्ष विनोद सोनराज, बहादरपुर ब्लाक अध्यक्ष विनोद लौंढे, सदस्य अब्दुल खालिक, राहिल हुसेन, शेख सोहेल सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।