मुख्य समाचार
बुरहानपुर नवागत कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने दिया आदेश

बुरहानपुर नवागत कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने दिया आदेश
जिला चिकित्सालय परिसर के समीप खडे़ ऑटो की चैकिंग की गई
बिना फिटनेस एवं दस्तावेज ना होने पर ऑटो जप्त
बुरहानपुर/19 नवम्बर, 2022/- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार आज जिला परिवहन अधिकारी द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर के समीप खड़े ऑटो की चैकिंग की गई। इस दौरान बिना फ़िट्नेस ऑटो तथा 2 ऑटो चालकों के पास कोई दस्तावेज नहीं पाये जाने पर जप्ती की कार्यवाही की गई।
परिवहन अधिकारी ने सभी ऑटो चालकों को समझाईश दी कि व्यवस्थित रूप से ऑटो स्टैंड पर ही ऑटो खड़े किये जाये और एम्बुलेंस या अन्य वाहन के लिए अवरोध ना रहेें इस पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने कहा कि भविष्य में किसी प्रकार की अनियमित्ता पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।