मुख्य समाचार
बुरहानपुर यातायात पुलिस द्वारा शहर वासियों के सुविधा के लिए तैयार किया गया मार्केट मैं भीड़ एवं वाहनों को नियंत्रित करने के लिए रोड मैप

यातायात पुलिस बुरहानपुर द्वारा दीपावली पर बाजार में खरीदारी के लिए होने वाली भीड़ को देखते हुए आमजन की सुविधा के लिए रूट प्लान तैयार किया गया है। रूट प्लान के तहत जयस्तंभ- सुभाष चौक-मिलन तिराहा-गांधी चौक- फूलचौक- बाई साहब की हवेली-पांडुमल चौराहा कमल तिराहा वाले क्षेत्र में तीन व चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। वहीं पांडूमल चौक से गांधी चौक- फूल चौक-बाई साहब की हवेली वाले रूट को वन-वे किया गया है। पुलिस द्वारा ज्यस्तंभ, सुभाष चौक, कोतवाली के सामने, फूल चौक, बाई साहब की हवेली, पांडुमल चौक, कमल चौक , शिवकुमार चौराहे पर पुलिस पॉइंट लगाए गए हैं।*