खेल

एमएस धोनी को हार्दिक पंड्या से मिलेगी टक्कर, GT और CSK की टीमों के बारे में जानिए सबकुछ

अहमदाबाद: आईपीएल 2023 की शुरुआत गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच मुकाबले के साथ होगी। 31 मार्च को नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर यह मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन भी किया जाएगा। महेंद्र सिंह धोनी करीब एक साल बाद एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर दिखेंगे। 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके धोनी सिर्फ आईपीएल में ही खेलते हैं। दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस ने डेब्यू सीज में ही धुरंधरों को मात देकर खिताब जीता था। वह एक बार फिर इस कारनामे को दोहराना चाहेगी।

टीम और समय

गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, 31 मार्च शाम 7.30 बजे से।

सीजन खेले

गुजरात टाइटंस: 01

चेन्नई सुपर किंग्स: 13

खिताब जीते

गुजरात टाइटंस: 01
चेन्नई सुपर किंग्स: 04

कप्तान

गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी

हेड कोच

गुजरात टाइटंस: आशीष नेहरा

इस प्रकार हैं दोनों टीमें

गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), राशिद खान, राहुल तेवतिया, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, शिवम मावी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, डेविड मिलर, आर साई किशोर, अभिनव सदरंगानी, अल्जारी जोसेफ, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, रिद्धिमान साहा, जयंत यादव, विजय शंकर, केएस भरत, ओडियन स्मिथ, मोहित शर्मा, नूर अहमद, उर्विल पटेल प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे, साईं सुदर्शन।

चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान), डेवॉन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मतीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर , प्रशांत सोलंकी, महेश ठीकशाना, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शेख रशीद, निशांत सिंधु, सिसंडा मगाला, अजय मंडल, भगत वर्मा।

आईपीएल 2022 में टॉप परफॉर्मर

गुजरात टाइटंस
सबसे ज्यादा रन: हार्दिक पंड्या (487 रन)
सबसे ज्यादा विकेट: मोहम्मद शमी (20 विकेट)

चेन्नई सुपर किंग्स
सबसे ज्यादा रन: रुतुराज गायकवाड़ (368 रन)
सबसे ज्यादा विकेट: ड्वेन ब्रावो (16 विकेट)

आईपीएल 2023 ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी

गुजरात टाइटंस: शिवम मावी (6 करोड़)
चेन्नई सुपर किंग्स: बेन स्टोक्स (16.25 करोड़)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button