उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

नायब तहसीलदार आशीष बना यूसुफ, मस्जिद में पढ़ रहा था नमाज; VIDEO VIRAL

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में अभी तक इश्क में लड़कियां और लड़कों के धर्म बदलने के मामले सुने जाते रहे है, लेकिन एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रशासन के एक अधिकारी में धर्म परिवर्तन कर नमाज पढ़ना शुरू कर दिया है। अनजान शख्स को नमाज पढ़ते देख मस्जिद के लोगों का माथा ठनक गया। जब शख्स के बारे में जानकारी की गई तो पता चला कि वह तहसील का नायब तहसीलदार है। प्रशासन ने सूचना मिलते ही मामले की जांच के निर्देश दे दिए। तहसीलदार ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है। नायब तहसीलदार वैश्य विरादरी के हैं और शादीशुदा हैं।

हमीरपुर जिले के मौदहा तहसील में तैनात नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगा है। नायब तहसीलदार मौदहा कस्बे की एक मस्जिद में नमाज पढ़ने कई दिनों से जा रहे हैं। टोपी पहनकर नमाज पढ़ते अनजाम शख्स को देख मौलाना का माथा ठनक गया। उन्होंने उस शख्स से नाम और पता पूछा तो नायब तहसीलदार ने अपना असली नाम छिपाते हुए मोहम्मद यूसुफ बताया और कहा कि वह यहां का नायब तहसीलदार है।

अधिकारियों को दी सूचना

यह सुनते ही मस्जिद के मौलाना के होश उड़ गए। उन्होंने इसकी आनन-फानन सूचना एसडीएम को दी। मजिस्द के मोहम्मद मुस्ताक ने बताया कि एक अज्ञात शख्स मस्जिद में लगातार नमाज पढ़ने आता है। पूछने पर इसने अपना नाम मोहम्मद यूसुफ और मौदहा तहसील का नायब तहसीलदार बताया है। ये कानपुर का रहने वाला है। बताया कि मामला गंभीर देख इसकी सूचना अधिकारियों को तुरंत दी गई है। नायब तहसीलदार शादीशुदा है जो यहां मौदहा में काफी समय से तैनात है।

मजिस्द से लोगों के बयान किए दर्ज

मजिस्द के मोहम्मद मुस्ताक ने बताया कि सूचना पर तहसीलदार मौदहा ने जांच शुरू कर दी है। तहसीलदार ने मस्जिद में लोगों के बयान दर्ज किए है। इधर एडीएम अरुण मिश्रा ने बताया कि नायब तहसीलदार के नमाज पढ़ने मस्जिद जाने की जांच कराई जा रही है।

उर्दू पढ़ने गए मस्जिद

एसडीएम राजेश मिश्रा ने मंगलवार को शाम बताया कि मजिस्द के मौलाना ने इस मामले की सूचना दी थी, जिस पर मजिस्द पहुंचकर मामले की जांच कराई गई है। बताया कि तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर प्रकरण की जांच की। जांच के दौरान नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता ने अधिकारियों को बताया कि वह उर्दू पढ़ने के लिए मस्जिद गया था। बताया कि इस प्रकरण की जांच अभी कराई जा रही है। जांच होने के बाद इसकी पूरी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button