खेल

मैच के बाद रिपोर्टर की अंग्रेजी सुनकर नरेन का बुरा हाल, आंद्रे रसेल की तो आंख ही निकल गई

नई दिल्ली: कोमिला विक्टोरियंस बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) 2023 का चैंपियन बन गया। जॉनसन चार्ल्स और लिटन दास विक्टोरियंस की जीत के असल हीरो रहे। फाइनल मैच में सिलहट स्ट्राइकर्स के खिलाफ तीनों ने जबरदस्त खेल दिखाया। खिताबी मुकाबले के बाद मैदान पर एक पत्रकार प्लेयर्स का इंटरव्यू लेने लगा। अपनी टूटी-फूटी अंग्रेजी में लगा प्लेयर्स से सवाल पूछने। मोइन अली, सुनील नरेन तो उसकी बात समझ ही नहीं पाए। खतरनाक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की तो इंग्लिश सुनकर आंख ही बाहर निकल आई।

मैच में क्या हुआ?
सिलहट स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर 175 रन का बढ़िया स्कोर खड़ा किया। नजमुल हसन शंटो (64) और मुश्फिकुर रहीम (74) ने जबरदस्त अर्धशतक ठोका। 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोमिला विक्टोरियंस के लिए लिटन दास (55) और सुनील नरेन (10) ने पारी की शुरुआत की। 2.2 ओवर में 27 रन की साझेदारी की। नरेन के रूप में टीम को पहला झटका लगा। इसके बाद जॉनसन चार्ल्स (79) और लिटन दास ने तीसरे विकेट के लिए 9.3 ओवर में 70 रन की साझेदारी की। लिटन दास 39 गेंदों पर 55 रन बनाकर आउट हुए। इस विकेट के बाद मोइल अली (25) चार्ल्स का साथ देने आए और चार पहले ही अपनी टीम को चैंपियन बना दिया।


भले ही आंद्रे रसेल की बैटिंग की बारी नहीं आई, लेकिन उन्होंने गेंदबाजी से एक विकेट निकाला। मैच के बाद रिपोर्ट्स के साथ इंटरव्यू में उनका रिएक्शन अब जमकर वायरल हो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button