NCC के कैडेट ने,विश्व नदी दिवस के अवसर पर निकाली जागरूकता रैली- कर्नल बृजेश पठानिया।
नदियों तालाबों व अन्य जल स्रोतों को सुरक्षित रखें तथा प्लास्टिक का प्रयोग ना करें।

बांदा-आज दिनांक 25 सितंबर 2023 को 60 उत्तर प्रदेश बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल बृजेश पठानिया के दिशा निर्देशन में विद्यालय के जूनियर डिवीजन तथा सीनियर डिवीजन एनसीसी कैडेट द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई ।
रैली विद्यालय से प्रारंभ होकर पीली कोठी गुलर नाका बाबूलाल चौराहा होते हुए विद्यालय में आकर समाप्त हुई। रैली का उद्देश्य जन मानस के बीच संदेश पहुंचाना है कि अपनी नदियों तालाबों व अन्य जल स्रोतों को सुरक्षित रखें तथा प्लास्टिक का प्रयोग ना करें जिससे हमारा पर्यावरण शुद्ध एवं सुरक्षित रहेगा यदि पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तभी आम जनमानस भी स्वस्थ एवं सुरक्षित रहेगा जीवन को कहो हां प्लास्टिक को कहो ना इसी उद्देश्य को लेकर यह रैली निकाली गई रैली का नेतृत्व चीफ ऑफिसर मंगल प्रसाद एवं केयरटेकर राम प्रसाद ने किया साथ ही सीनियर कैडेट विश्राम सिंह अनमोल सिंह मनीराम पीयूष सिंह आदि का विशेष योगदान रहा इसमें लगभग 195 एनसीसी कैडेट ने भाग लिया ।