Raibareli -ब्राइडल कॉम्पटिशन में नेहा कश्यप रहीं विनर।
सिलेब्रिटी ख़ुशी शेक ने नेहा को अवार्ड देकर सम्मानित किया।

Raibareli -ब्राइडल कॉम्पटिशन में केशव मेकअप एक्सपर्ट के साथ,कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग के भी फेमस एक्सपर्ट हैं।
सिलेब्रिटी ख़ुशी शेक ने नेहा को अवार्ड देकर सम्मानित किया।
केशव मेकअप एक्सपर्ट के साथ,कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग के भी फेमस एक्सपर्ट हैं।
नेहा कश्यप के साथ केशव को भी अवार्ड देकर,उनकी विशिष्ट प्रतिभा को सम्मनित किया।
ब्यूरो एन के मिश्र
बांदा – एक बार फिर बाँदा की बेटी नेहा कश्यप ने बाँदा का नाम रोशन किया है रायबरेली में होने वाले ब्राइडल कॉम्पटिशन शो में नेहा कश्यप और उनके मेकप आर्टिस्ट केशव को विनर का ख़िताब दिया गया जिसमें सिलेब्रिटी ख़ुशी शेक ने बाँदा की नेहा कश्यप और उनके मेकप आर्टिस्ट केशव को अवार्ड और गिफ़्ट देकर सम्मानित किया गया। दिनांक 12 मई को रायबरेली में स्थित आशीर्वाद होटल में कशिश जी के द्वारा शो आयोजित किया गया था जिसमें नेहा कश्यप और उनके मेकप आर्टिस्ट को विनर का हक़दार बनाया गया नेहा कश्यप सेंट मेरी ज्योति नगर की रहने वाली है नेहा कश्यप को कटरा के प्रोफ़ेसनल आर्टिस्ट केशव द्वारा डिज़ाइनर लहँगा पहनकर स्टेज पर वॉक कराई गई जिसमें नेहा कश्यप ने स्टेज पर वॉक करके जलवे बिखेर दिये उनके मेकप आर्टिस्ट केशव ने लहँगा खुद डिज़ाइन किया था नेहा कश्यप जब मंच पर आई तो पूरा माहौल तालियों से गूंज उठा ।
केशव मेकपआर्टिस्ट के साथ साथ बहुत डिज़ाइनर भी है नेहा कश्यप की मंच पर बहुत सहरना की गई उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ की गई ये एक बहुत अच्छी मॉडल के साथ साथ अच्छी ऐक्ट्रेस भी है नेहा कश्यप ऐसे ही बाँदा का नाम रोशन करती रहे इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है ।