न्यू मॉम दीपिका पादुकोण को बेबी गर्ल को फीड कराने में हुई दिक्कत, मजेदार वीडियो शेयर कर बताया दुख

दीपिका पादुकोण 8 सितम्बर को मां बनीं और इस वक्त अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत पलों को वो इंजॉय कर रही हैं। एक मां बनकर वह कैसा महसूस कर रही हैं, उसे लेकर लगातार कुछ न कुछ सोशल मीडिया पर वह पोस्ट भी कर रही हैं। इस वक्त एक वीडियो खूब चर्चा में है जिसमें दीपिका ये बताने की कोशिश कर रही हैं कि एक नई मां को अपने बच्चे को लेकर किस तरह का स्ट्रगल करती हैं। इस वीडियो में उन्होंने ये बताने की कोशिश की है जब वो अपनी नन्ही बिटिया को पालने में, उसे फीड कराने के दौरान किस तरह की दिक्कतें आ रही हैं।
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक महिला का वीडियो शेयर किया है। दरअसल किसी भी नवजात बच्चे को दूध पिलाने के दौरान मां को कई तरह की दिक्कतें आती हैं। जब बच्चा काफी छोटा होता है तो वह केवल भूख के समय आंखें खोलता है और मां जब फीड कराना शुरू करती हैं तो तुरंत उसका पेट भी भर जाता है और वो फिर सो जाता है। यही दुविधा वाली हालात दीपिका भी इन दिनों फेस कर रही हैं और वीडियो में उन्होंने यही बताने की कोशिश की है।
इस वीडियो में दीपिका ने दिखाई ही नवजात की कहानी
इस वीडियो में वो महिला सो रही होती है और फिर उसे बेतहाशा भूख लगती है, वह दौड़कर किचन में जाती है और अपना खाना लेकर टेबल पर बैठती है। लेकिन एक ही बाइट खाकर उसे फिर से नींद आ जाती है। कुछ ऐसा ही हाल नवजात बच्चों का होता है और यही कहानी सुनाने की कोशिश दीपिका ने भी इस वीडियो के जरिए की है। हालांकि, दीपिका ने इस वीडियो के साथ एक सवाल भी किया है कि अगर बड़े लोग भी ऐसा करने लगें तो क्या होगा।
दीपिका ने बदला था इंस्टाग्राम बायो
पिछले दिनों दीपिका ने अपना इंस्टाग्राम बायो भी बदला था और लिखा था- फीड.बर्प.स्लीप.रिपीट, जो कि एक नवजात बच्चे का आम रूटीन है और माएं इसी रूटीन के साथ बंध जाती हैं। बता दें कि 15 सितंबर को दीपिका और रणवीर अस्पताल से अपनी बेटी को लेकर घर लौट आए थे।
रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ में दिखेंगी दीपिका
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण की आखिरी फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ थी, जिसमें अमिताभ बच्चन, प्रभास और कमल हासन भी हैं। वहीं दीपिका की अगली फिल्म भी जल्द ही रिलीज होनेलवाली है। रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ में दीपिका पुलिस ऑफिसर के रोल में होंगी। बताया गया है कि इस एक्शन ड्रामा में अजय देवगन, करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर और टाइगर श्रॉफ भी हैं। यह फिल्म 1 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।