बिग बॉस 16′ से बेघर होने के बाद निमृत ने लाइव वोटिंग पर उठाए सवाल? कही यह बात

‘बिग बॉस 16’ में फिनाले वीक में हाल ही एक शॉकिंग मिड-वीक इविक्शन हुआ। निमृत कौर अहलूवालिया घर से बेघर हो गईं। निमृत इस सीजन की सबसे पहली फाइनलिस्ट थीं। उन्हें अपने एलिमिनेशन से बड़ा झटका लगा। बिग बॉस ने जब घर आए दर्शकों की लाइव वोटिंग के आधार पर घर से बेघर होने के लिए निमृत का नाम अनाउंस किया तो वह रो पड़ीं। शिव ठाकरे और एमसी स्टैन भी अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख सके। निमृत बेघर होने के बाद अभी भी शॉक में हैं।
एलिमिनेशन पर निमृत, शालीन-अर्चना के लिए कही यह बात
अपने एलिमिनेशन और वोटिंग पर निमृत कौर ने कहा, ‘यह अचानक ही हुआ। किसी ने भी नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ होगा। यह जानकर ही बहुत डर लग रहा था कि फिनाले से बस 7 दिन पहले ही मिड-वीक इविक्शन होना है। ऐसा इसलिए क्योंकि हमने इतने हफ्तों तक खूब मेहनत की और अपना बेस्ट दिया। सच कहूं तो मुझे तब बहुत दुख होता अगर मुझे जनता के वोटों के आधार पर एलिमिनेट किया जाता। लेकिन अभी जो हुआ, उसके बारे में मेरे पास कहने के लिए कुछ खास नहीं है। वूट एप पर लाइव ऑडियंस के साथ वोटिंग के हमारे तीन राउंड हुए थे और उन्होंने अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स के लिए वोट किया था। पहले राउंड में हम सभी को अपनी जर्नी शेयर करनी थी और बताना था कि हम क्यों फाइनल में जाना डिजर्व करते हैं। दूसरे में हमें अपने विरोधी के बारे में बात करनी थी और तीसरे राउंड में हमें उन लोगों को एंटरटेन करना था। उसी के आधार पर उन लोगों को हमें वोट करना था।’
‘देश की जनता वोट करती तो रिजल्ट कुछ और होता’
निमृत कौर ने कहा कि अगर लाइव वोटिंग कुछ मुट्ठीभर लोगों के बजाय देशभर की जनता ने की होती तो परिणाम कुछ और होता और तब शायद वह बेघर न हुई होतीं। निमृत ने कहा, ‘अगर मैं इस बारे में बात करूं कि मैं ‘बिग बॉस 16′ में रहना डिजर्व करती थी या नहीं, तो मैं जानती हूं कि डिजर्व करती थी। शालीन और अर्चना जैसे लोग हैं, जो अभी भी घर के अंदर हैं। यह एक रिएलिटी शो है और हमें रियल लोगों की कद्र करनी चाहिए। इसलिए थोड़ा बुरा तो लगा पर शायद यह शो ऐसा ही है। इसलिए ठीक है।’
‘खुद पर और अपनी जर्नी पर गर्व है’
निमृत ने ‘बिग बॉस 16’ में अपनी जर्नी शेयर करते हुए कहा कि यह एक सपने जैसी रही, जो बहुत खूबसूरत थी। वह बोलीं, ‘यह किसी सपने से कम नहीं रही। बहुत ही खूबसूरत जर्नी थी। जब आप इतने सारे लोगों के बीच लंबे समय तक अंदर ही बंद रहते हो तो आपके ऊपर यही प्रेशर हावी रहता है कि आपको लगातार देखा जा रहा है। हर किसी का अपना-अपना माइंडसेट होता है। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मैंने शो में खुद को नहीं खोया और वही रही जो असल में हूं। मुझे खुद पर और अपनी जर्नी पर गर्व है। किसी भी पॉइंट पर मैं इमेज को लेकर कॉन्शस नहीं हुई। मैं जो हूं, वही हूं।’
‘बिग बॉस 16’ में निमृत को मिला फिल्म का ऑफर
‘बिग बॉस 16’ में जो सदस्य सबसे पहली कैप्टन बनी, वह निमृत ही थीं। यही नहीं, उन्होंने ही सबसे पहले ‘टिकट टू फिनाले वीक’ जीता था। किसी को भी अंदाजा नहीं था कि निमृत फिनाले वीक में पहुंचकर इस तरह बेघर हो जाएंगी। शो में शिव ठाकरे, एमसी स्टैन और अब्दु रोजिक के साथ उनका बॉन्ड बहुत पसंद किया गया। यही नहीं ‘बिग बॉस’ के घर में ही निमृत को एकता कपूर ने अपनी फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा 2’ के लिए साइन किया।