‘नीतीश कुमार ने भी मान ही लिया कि…’, I.N.D.I.A गठबंधन का जिक्र कर ये क्या बोले गए सम्राट चौधरी

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विपक्षी दलों के I.N.D.I.A गठबंधन को सार्वजनिक रूप से कोसे जाने पर बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अंततः गुरुवार को स्वीकार कर लिया है कि नरेन्द्र मोदी के खिलाफ विपक्षी दलों द्वारा जो गठबंधन बनाया गया था उसका ना तो कोई भूत था, ना वर्तमान है एवं ना ही कोई भविष्य।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की यह स्वीकारोक्ति उनकी इस हताशा को ही दर्शाता है कि कांग्रेस नीतीश को भाव नहीं दे रही एवं उनका प्रधानमंत्री बनने का जो सपना रहा है वह चूर-चूर होकर रह गया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि कांग्रेस जहां सिर्फ पांच राज्यों के विधान सभा चुनाव पर ध्यान दे रही है, वहीं अखिलेश यादव और उमर अब्दुल्ला ने भी आईएनडीआईए गठबंधन से कन्नी काटने का स्पष्ट संदेश सुना दिया है।
’44 विधायकों वाला जदयू केवल मुख्यमंत्री को बता रहा नौकरीदाता’
राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने कहा कि मात्र 30 हजार बिहारी युवाओं को शिक्षक पद की नई नौकरी देकर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव में श्रेय लूटने की होड़ मची है। दोनों दलों के मंत्री-विधायक अपने-अपने नेता को महान नौकरी-दाता बता रहे हैं।
उन्होंने कहा शिक्षक नियुक्ति की सारी गड़बड़ियों पर पर्दा डालने लिए मेगा इवेंट आयोजित किया गया, लेकिन वहां 80 विधायकों की पार्टी के नेता की फोटो नहीं लगाई गई, ताकि सारा श्रेय 44 विधायकों के नेता नीतीश कुमार को मिले।
सुशील मोदी ने चुनौती देते हुए कहा कि 30 हजार से ज्यादा बिहारी युवाओं को शिक्षक पद की नई नौकरी नहीं मिली। अन्य राज्यों के लगभग 40 हजार युवा बिहार में शिक्षक बन गए। 37,500 वो नियोजित शिक्षक हैं, जो पहले से सरकारी सेवा में हैं । उन्हें दोबारा नियुक्ति पत्र दिया गया।