उत्तर प्रदेशसामाजिक

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन, इकाई बांदा के संविदा कर्मियों की 13 सूत्रीय समस्या पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।

अधिशाषी अभियंता कार्यालय बांदा में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन अनवरत।

अधिशाषी अभियंता कार्यालय बांदा में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन अनवरत।

बांदा,उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन विभाग में, (बांदा इकाई) संविदा कर्मियों की समस्याकों को लेकर निविदा / संविदा कर्मचारी संघ द्वारा अधिशाषी अभियन्ता कार्यालय अलीगंज बौदा में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
जिसमें उपस्थित हमारे प्रतीन्य संगठन मंत्री ने कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर कहा जब तक कि समाधान नहीं किया जाता है तब तक हम यह आन्दोलन चलाते रहेंगे।
इसी रूप में हमारे उपाध्याय के द्वारा बताया गया कि प्रत्येक संविदा कर्मी के वेतन से हर माह बीमा के रूप में धनराशि काटी जाती है जबकि किसी भी कर्मचारी बीमा स्लिप या पॉलिसी नं० उपलब्ध नहीं कराया जाता है जिससे दुर्घटना ग्रस्त कर्मचारी को लाभ प्राप्त हो सके।जिलाध्यक्ष नीरज खरे ने बताया कि यहाँ ई0एस0आई0की सुविधा न होने के
बावजूद प्रत्यक कर्मी से ई० एस०आई के मद में प्रति माह धनराशि की कटौती की जाती है जबकि घायल कर्मचारी के इलाज में किसी प्रकार की सहयोग राशि नहीं प्रदान की जाती, सारा का सारा धन गबन किया जा रहा है।
जिला महामंत्री अशोक कुमार द्वारा यह कहा गया कि यहाँ पर कर्मचारियों का
अभाव है जिसके चलते जितने भी कर्मचारी हैं उन्ही पर दबाव बनाकर जबरन दिन एवं रात कार्य लिया जाता है जिससे दुर्घटनाएं बढ़ रही है।
इस प्रकार के अधिकारियों का अनाचार अब सहन नहीं होगा संगठन अब खुलकर इसका विरोध करता है। इस धरना प्रदर्शन मे कर्मियों ने अधिषाशी अभियन्ता
अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते रहे।
“जुम्मेदार अधिकारियों को मौके पर (धरना) पर आकर समस्याओं को लेकर बुलाया गया लेकिन उच्च अधिकारी मौके पर न आने से रोष व्याप्त रहा। संविदा कर्मचारियों में जोरदार धरना प्रदर्शन किया

रण बहादुर सिंह यादव प्रांतीय संगठन मंत्री मंडल अध्यक्ष विजय सिंह, मंडल महामंत्री शिवाकांत तिवारी, जिला अध्यक्ष नीरज खरे जिला महामंत्री अशोक कुमार विश्वकर्मा उपाध्यक्ष सिद्धार्थ कुमार गुप्ता मयंक सिंह पटेल विश्राम सिंह यादव प्रदीप पटेल मोहम्मद आसिफ चुनाव का भैया आदि संविदा कर्मचारी मौजूद रहे।जिले भर के संविदा कर्मी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button