मुख्य समाचार
करण जौहर नहीं, सलमान खान करेंगे होस्ट? कब आएगा शो, कौन लेगा हिस्सा, जानिए सब कुछ

‘बिग बॉस ओटीटी’ का दूसरा सीजन लंबे समय से चर्चा में बना हुआ है। पिछले कई दिनों से खबर आ रही है कि ये शो जल्द ही दस्तक देने वाला है। अब खबर आ रही है कि इस सीजन को करण जौहर की जगह सलमान खान होस्ट करेंगे। इन सबके बीच मेकर्स कई स्टार्स को भी अप्रोच कर रहे हैं, जिनमें मुनव्वर फारूकी से लेकर अर्चना गौतम के भाई गुलशन तक शामिल हैं।
एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक, करण जौहर की जगह Salman Khan ‘बिग बॉस ओटीटी’ होस्ट करने की जिम्मेदारी संभालेंगे। वो टीवी वाले ‘बिग बॉस’ के कई सीजन को होस्ट कर चुके हैं। एंटरटेनमेंट पोर्टल ने यह भी कहा कि ‘बिग बॉस ओटीटी’ जून में वापस आएगा और तीन महीने तक चलेगा। हालांकि, अभी तक मेकर्स या चैनल की ओर से कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है।
मुनव्वर फारूकी आ सकते हैं नजर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टैंड-अप कॉमेडियन और ‘लॉकअप सीजन 1’ के विनर मुनव्वर फारूकी को Bigg Boss OTT 2 में कास्ट किया गया है। मुनव्वर को पिछले साल ‘खतरों के खिलाड़ी’ के लिए भी अनाउंस किया गया था, लेकिन उन्हें पासपोर्ट में इश्यू की वजह से आखिरी समय में पीछे हटना पड़ा था।
अर्चना गौतम के भाई भी लेंगे हिस्सा!
मुनव्वर के अलावा अर्चना गौतम के भाई गुलशन को कथित तौर पर ‘बिग बॉस ओटीटी’ के लिए अनाउंस किया गया है। हालांकि, इसको लेकर अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।