महिला पैसेंजर पर पेशाब करने के मामले में 4 क्रूमेंबर और 1 पायलट को नोटिस जारी, Air India के सीईओ ने दिया ये बयान

जानिए क्या है मामला
पिछले साल 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की एक उड़ान की बिजनेस क्लास में आरोपी शंकर मिश्रा ने नशे की हालत में एक बुजुर्ग महिला पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया था। दिल्ली पुलिस ने महिला द्वारा एयर इंडिया को दी गई शिकायत के आधार पर चार जनवरी को मिश्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। भारत में अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी वेल्स फारगो के साथ काम कर रहे मिश्रा को शुक्रवार को बर्खास्त कर दिया गया था। एफआईआर के मुताबिक, 26 नवंबर को एआई-102 विमान में भोजन परोसे जाने के बाद जब बत्तियां बंद की गईं, तो ‘बिजनेस क्लास’ में 8ए सीट पर बैठा नशे में धुत एक पुरुष यात्री, एक बुजुर्ग महिला की सीट के पास गया और उन पर पेशाब कर दिया।
एयर इंडिया ऐसी घटनाओं को लेकर चिंतित
एयरलाइन के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर कैंपबेल विल्सन ने आधिकारिक बयान में कहा है कि वह एयर इंडिया फ्लाइट में ऐसी घटनाओं को लेकर चिंतित है, जिसमें यात्रियों को अपने सह-यात्रियों के निंदनीय हरकतों की वजह से समस्याएं झेलनी पड़ी हैं. हम ऐसे अनुभवों को लेकर दुखी हैं। एयर इंडिया इस बात को स्वीकार करता है कि हम इन मामलों में हवाई यात्रा के दौरान यहां ग्राउंड से दोनों ही पहलुओं पर इससे बेहतर कर सकते थे और हम इस दिशा में कदम उठाने को प्रतिबद्ध हैं।