खेल

अब रॉकेट बनेगा पेटीएम का शेयर… रेवेन्यू 52% उछला, घाटा रह गया थोड़ा

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) के निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) का चौथी तिमाही का रिजल्ट आ गया है। मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट लॉस 168 करोड़ रुपये रह गया है। एक साल पहले कंपनी का घाटा 761 करोड़ रुपये और पिछली तिमाही में 392 करोड़ रुपये था। मार्च तिमाही में कंपनी के ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 52 फीसदी बढ़कर 2,335 करोड़ रुपये रह गया। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 2.75 परसेंट की तेजी के साथ 689.45 रुपये पर बंद हुआ। जिस तरह से कंपनी का घाटा कम हो रहा है, उससे माना जा रहा है कि अगली कुछ तिमाहियों में कंपनी ब्रेक-ईवन की स्थिति में पहुंच सकती है।


ग्रॉस मर्केंडाइज वैल्यू (GMV), हायर मर्चेंट सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू और लोन डिस्ट्रीब्यूशन में बढ़ोतरी से कंपनी के रेवेन्यू में ग्रोथ आई है। ऑपरेटिंग लेवल पर कंपनी को 101 करोड़ प्रॉफिट हुआ है जबकि एक साल पहले कंपनी को 368 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। मार्च तिमाही में कंपनी का जीएमवी 40 परसेंट उछलकर 3.62 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है जबकि मर्चेंट सब्सक्रिप्शन दोगुना से अधिक हो गया है। मार्च तिमाही में 95 लाख लोगों ने कंपनी के प्लेटफॉर्म के जरिए लोन लिया। फरवरी में यूपीआई लाइट प्लेटफॉर्म के लॉन्च होने के बाद कंपनी 55 लाख कस्टमर्स को ऑनबोर्ड ला चुकी है।

बढ़ सकती है शेयर की कीमत

अभी पेटीएम के सात लेंडिंग पार्टनर्स हैं और उसकी फाइनेंशियल ईयर 2024 में तीन-चार पार्टनर्स को जोड़ने की योजना है। पेटीएम के आईपीओ में बड़ी संख्या में रिटेल इनवेस्टर्स ने हिस्सा लिया था। इसका इश्यू प्राइस 2,150 रुपये था। लेकिन यह शेयर कभी भी अपने इश्यू प्राइस से ऊपर नहीं जा सका है। कंपनी का 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 439.60 रुपये और उच्चतम स्तर 844.40 रुपये है। आने वाले दिनों में पेटीएम के शेयरों की कीमत में तेजी आ सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button