कंगाल पाकिस्तान को अब ‘पालतू’ तालिबान ने भी दिखाई आंख, सीमा को बंद किया, बिलावल को दी चेतावनी

पेशावर: अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद अब तालिबानी आतंकियों और पाकिस्तान के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। तालिबान के राज में जहां तहरीक -ए-तालिबान आतंकी लगातार पाकिस्तानी सेना और पुलिस पर भीषण हमले कर रहे हैं, वहीं अब तालिबानी आतंकियों ने पाकिस्तान से लगी तोर्खम सीमा को ही बंद कर दिया है। तोर्खम पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच एक प्रमुख व्यापारिक सीमा है। तालिबान ने कहा है कि पाकिस्तान अपने वादों को पूरा नहीं कर रहा। तालिबान के विदेश मंत्रालय ने टीटीपी को लेकर भी पाकिस्तान को चेतावनी दी है।
तालिबान ने बिलावल को दी नसीहत
तालिबान ने यह नहीं बताया है कि पाकिस्तान ने किन वादों को पूरा नहीं किया है। अपुष्ट खबरों के मुताबिक तालिबानी इस बात से भड़के हुए हैं कि पाकिस्तान ने इलाज के लिए आने वाले अफगान नागरिकों को प्रतिबंधित कर दिया है। इस सीमा चौकी को बंद करने से पाकिस्तान को भी बड़ा झटका लगा है जो इस रास्ते से मध्य एशिया के देशों तक व्यापार करता है। तालिबान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता कहर बाल्खी ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल को चेतावनी देते हुए कहा, ‘अफगानिस्तान की सुरक्षा दुनिया के कई देशों से ज्यादा बेहतर है।’