अब आई मुइज्जू की अक्ल ठिकाने, मालदीव ने इंडिया के UPI सिस्टम को देश में किया लागू, जानें क्यों लिया फैसला?
नई दिल्ली. कभी भारत को आंखें दिखाने वाला मालदीव अब लाइन पर आ गया है. अब आप मालदीव में भी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के जरिए पेमेंट कर पाएंगे. दरअसल, राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू (Mohamed Muizzu) ने रविवार (20 अक्टूबर) को मालदीव में भारत के यूपीआई सिस्टम को शुरू करने का फैसला किया है. भारत में विकसित यूपीआई सिस्टम को पहले भी कई देश इस्तेमाल कर रहे हैं.
हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर मालदीव दौरे पर थे. उसी दौरे दौरान मालदीव भारत की सबसे कामयाब डिजिटल तकनीक यूपीआई अपनाने को तैयार हो गया था. भारत और मालदीव ने यूपीआई शुरू करने के लिए एक समझौते पर साइन किया था.
क्या है यूपीआई
बता दें कि यूपीआई एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है. डिजिटल पेमेंट के लिए यूपीआई जैसी सुविधा आपको घर बैठे आसानी से पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देती है. इसके लिए आपको यूपीआई सपोर्ट करने वाले ऐप जैसे पेटीएम, फोनपे, भीम, गूगलपे आदि की जरूरत होती है. खास बात है कि यूपीआई आपको स्कैनर, मोबाइल नंबर, यूपीआई आईडी इनमें से सिर्फ एक जानकारी होने पर भी पैसे ट्रांसफर की सुविधा देता है.
भारत में साल 2016 में शुरू हुई थी UPI की सुविधा
साल 2016 में यूपीआई पेमेंट सिस्टम की शुरूआत हुई थी. यूपीआई सिस्टम को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ऑपरेट करती है.