खेल

अब ऐसी दिखती है मोहम्मद शमी की बेटी, सोशल मीडिया पर मां हसीन जहां से कम पॉपुलर नहीं हैं

India vs Australia 2nd test: भारत दौरे पर आने से पहले से ही हर वक्त स्पिन गेंदबाजी को खेलने की तैयारी में जुटी ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय पेसर्स को नजरअंदाज कर गई और शायद इसी वजह से बॉर्डर-गावसकर सीरीज के दूसरे मुकाबले में पेसर मोहम्मद शमी की गेंदबाजी उन्हें ‘आउट ऑफ सिलेबस’ सवाल की माफिक नजर आई। सीरीज के लगातार दूसरे मुकाबले में जब सिक्के ने ऑस्ट्रेलियाई टीम का साथ दिया तो यह संदेश दे गया कि किस्मत मेहमान टीम के साथ है लेकिन वहीं भारतीय टीम ने भी एक बार फिर यह साबित किया कि सिर्फ किस्मत के भरोसे किसी मुकाबले में बढ़त नहीं बनाई जा सकती। शमी ने 60 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट निकाले।

मोहम्मद शमी की आंखों का तारा है बिटिया

बेटी आयरा शमी की आंखों का तारा है। क्रिकेटर अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बिटिया की तस्वीर शेयर करते रहते हैं।

काफी स्टाइलिश है बिटिया

शमी भले ही बेहद सिंपल जिंदगी जीते हैं, लेकिन बेटी मां की तरह स्टाइलिश है।

मां हसीन के साथ रील्स बनाते रहती हैं आयरा

आयरा अक्सर मां हसीन जहां के साथ रील्स में नजर आती हैं। उनके डांस के वीडियो काफी पॉपुलर हैं।

शमी करते हैं हमेशा सपोर्ट

शमी और हसीन जहां में भले ही विवाद चल रहा हो, लेकिन बिटिया के लिए क्रिकेटर हमेशा खड़ा रहता है।

बेहद क्यूट हैं आयरा

तस्वीर को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि बिटिया आयरा कितनी स्टाइलिश, क्यूट और नटखट हैं।

शमी और हसीन जहां में चल रहा विवाद

हसीन जहां ने शमी पर कई संगीन आरोप लगाए थे। इसके बाद दोनों के रिश्ते में खटास आ गई थी। फिलहाल तलाक का मामला कोर्ट में है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button