बांदा में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी- मेरा देश/हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन।
एल0ई0डी० बसो से म्यूजिकल बैण्ड, लेजर शो,फ्लैग,सेल्फी प्वाइट आदि कार्यक्रम का आयोजन कल दिनांक 13 अगस्त को।

बांदा-दिनांक 12अगस्त 2023 जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया है कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी-मेरा देश/हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है l, इस अभियान के तहत आजादी की यात्रा प्रदेश के 21 जनपदों में तीन सुसज्जित एल0 ई0डी०बसो से म्यूजिकल बैण्ड,लेजर शो, फ्लैग,सेल्फी प्वाइट आदि कार्यक्रम का आयोजन कल दिनांक 13 अगस्त 2023 को जनपद बांदा के सरदार बल्लभ भाई पटेल पार्क नवाब टैंक में सायाकाल 5:00 बजे आयोजित की जाएगी,इस कार्यक्रम में जनपद के माननीय जनप्रतिनिधिभी प्रतिभाग करेंगे। दिनांक 14 अगस्त 2023 को देश के विभाजन की विभीषिका के संबंध में जानकारी दी जाएगीl
दिनांक 15 अगस्त 2023 को समस्त कार्यालयों में एवं कार्यक्रम स्थलों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा राष्ट्रगान का समूह गायन किया जाएगा। स्मारक स्थल पर एकत्रित होकर जन भागीदारी में पंचप्रण लिया जाएगा,वसुधा वंदन कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत सरोवर पर 75 पौधों का रोपण करके अमृत वाटिका बनाई जाएगी, वीरों का बंधन कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत,जिला स्तर,एवं ब्लॉक स्तर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तीनों सेनाओं तथा केंद्रीय एवं राज्य पुलिस बल के ऐसे रक्षा कर्मियों जिन्होंने ड्यूटी के दौरान देश की सेवा में शहीद हो गए हैं उनके परिवार के लोगों को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में हर हर घर एवं जन जन की भागीदारी करते हुए समस्त प्रतिष्ठानों, घरों एवं सरकारी कार्यालयों में तिरंगा फहराया जाएगा,इसका उद्देश्य एक भारत श्रेष्ठ भारत और विविधता में एकता प्रदर्शित करना हैl
उन्होंने उक्त कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में संबंधित विभागों के जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया हैl, उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत को विशेष साफ सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश दिए हैंl, उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट नवाब टैंक में आयोजित होने वाले आजादी की यात्रा का सफल आयोजन अपने पर्यवेक्षण में कराये जाने के निर्देश दिए हैं।