मुख्य समाचार

महाशिवरात्रि पर सौंदर्या शर्मा को लोगों ने पढ़ाया धर्म का पाठ, शिव और टीना पर बरसाया प्यार

पूरा देश जहां 18 फरवरी 2023 को महादेव की भक्ति में डूबा महाशिवरात्रि का पर्व मना रहा है। वहीं, बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स पर भी आस्था का खुमार दिखाई दे रहा है। वह भी इस दिन को अपने-अपने तरीके से पूजा-अर्चना करके मना रहे हैं। इसकी तस्वीरें भी घरवालों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है। कुछ को फैन्स की तारीफें मिल रही हैं तो कुछ कंटेस्टेंट्स को जिल्लत के लड्डू परोस रहे हैं। शिव ठाकरे, सौंदर्या शर्मा और टीना दत्ता को लोगों ने क्या-क्या कहा, आइए बताते हैं।


महाशिवरात्रि के खास मौके पर बिग बॉस 16 के फर्स्ट रनर अप शिव ठाकरे (Shiv Thakare) ने मंदिर से अपनी एक फोटो शेयर की है। इसमें वह हाथ जोड़े खड़े दिखाई दे रहे हैं। माथे पर लाल चंदन लगाए वह ध्यान की मुद्रा में नजर आ रहे हैं। वहीं, सूरज की रोशिनी उन्हें चीरती हुई जा रही हैं। इस शानदार तस्वीर को देखकर फैन्स का भी दिल बाग-बाग हो रहा है। सभी उन्हें हर हर महादेव बोल रहे हैं। उनकी तारीफ कर रहे हैं। साफ दिल का इंसान बता रहे हैं। साथ ही बिग बॉस 16 का असली विनर भी कह रहे हैं।

सौंदर्या शर्मा की फोटो पर लोगों का रिएक्शन

इनके अलावा सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो पोस्ट की है। इसमें वह सलवार सूट पहने भगवान की शिवलिंग के आगे बैठी दिखाई दे रही हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है- ॐ नमः शिवाय। आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान शिव की कृपा से आपके जीवन में खुशियां और शांति बनी रहे। इस पोस्ट के बाद एक यूजर ने पूछा- ये नमाज क्यों पढ़ रही है। एक ने लिखा- हाथ जोड़िए मैडम, मुस्लिम नहीं हैं हम। एक ने लिखा- अलग संस्कार मिले मैम को फोटो के खातिर कुछ भी। खुले हाथों से प्लीज भगवान शंकर जी को नमन न करें। एक ने कहा- नमाज नहीं पढ़ी जाती वहां, पूजा की जाती है हाथ जोड़कर।

टीना दत्ता को दिया लोगों ने प्यार

वहीं, टीना दत्ता (Tina Datta) ने भी अपने इंस्टाग्राम पर फैन्स को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपनी ही चार फोटो अलग-अलग पोज में शेयर कर कैप्शन में लिखा है- हैप्पी महाशिवरात्रि। मेरा सबसे पसंदीदा दिन। इसका मैं हमेशा बेसब्री से इंतजार करती हूं। मैं सभी के स्वास्थ्य और खुशियों की कामना करती हूं। खुश रहिए। हर हर महादेव। अब इस पोस्ट पर यूजर्स ने कमेंट किया। एक ने लिखा- शिव की पूजा कर रही है या खुद को दिखा रही है? वहीं, फैन्स ने इनकी जमकर तारीफ की है और रेड हार्ट इमोजी की बारिश की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button