उत्तर प्रदेशराज्य

अनुष्ठान के चौथे दिन अरणी मंथन से प्रकट हुईं अग्नि, नवकुण्डों में हुईं स्थापित

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का 22 जनवरी को उद्घाटन किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. इससे पहले के अनुष्ठान जारी हैं. अनुष्ठान के चौथे दिन यानी 19 जनवरी को अरणि से प्रकट अग्नि की नवकुण्डों में स्थापना कर दी गई है. इसी बीच रामलला की मूर्ति की बिना आंखों पर पट्टी वाली तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं. आइए जानते हैं 20 जनवरी यानी आज के अनुष्ठान कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल.

20 जनवरी का कार्यक्रम

प्राण प्रतिष्ठा से पहले के अनुष्ठान के पांचवे दिन नित्य पूजन, हवन, पारायण आदि कार्य, प्रातः शर्कराधिवास, फलाधिवास होगा. इसके अलावा प्रासाद का 81 कलशों में स्थित विविध औषधियुक्त जल से स्नपन, प्रासाद का अधिवासन, पिण्डिका अधिवासन, पुष्पाधिवास, सायंकालिकपूजन और आरती होगी.

जलाया गया दुनिया का सबसे बड़ा दीपक

19 जनवरी की शाम को दुनिया का सबसे बड़ा दीपक ‘दशरथ दीपक’ जलाया गया. ये दीपक अयोध्या के संत जगतगुरु परमहंस आचार्य द्वारा बनवाया गया है. 1008 टन मिट्टी से 308 फीट का सबसे बड़ा दीपक बनाया गया है. इसको जलाने के लिए 10 हजार लीटर तेल और सवा क्विंटल बत्ती का इस्तेमाल किया गया है. बता दें कि ये दीपक नवमी तिथि को प्रज्जवलित किया गया है क्योंकि इस तिथि पर ही प्रभु राम का जन्म हुआ था.

मूर्ति की तस्वीरें हुईं वायरल

रामलला की मूर्ति गर्भ गृह में विराजमान हो चुकी है. प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही रामलला की मूर्ति की तस्वीरें सामने आ गई हैं. 5 साल के रामलला की मूर्ति की ऊंचाई 51 इंच रखी गई है और वजन करीब 200 किलो बताया जा रहा है. वहीं, मूर्ति के चारों तरफ आभामंडल बनाया गया है. मूर्ति के दाएं से बाएं भगवान विष्णु के 10 अवतार बनाए गए हैं. इनमें कूर्म, वामन, नरसिंह, परशुराम, राम, कृष्ण, मत्स्य, वाराह, बुद्ध और कल्कि अवतार शामिल है. मूर्ति में सनातन धर्म के प्रतीक चिन्ह को भी उकेरा गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button