उमेश तिवारी शिक्षक के आग्रह पर बच्चों के साथ नरैनी कोतवाल अरविंद सिंह गौर एवं पुलिस कर्मियों ने मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार।
आर्थिक कमजोर बच्चों को निःशुल्क शिक्षा में प्रयत्नशील हूं:- उमेश तिवारी(शिक्षक)।

बाँदा – नरैनी के जवाहर नगर मे उमेश तिवारी जो की उन बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देते हैं जिनके माता पिता आर्थिक मजबूत नहीं है या बच्चो को किसी कारण वश प्राइवेट स्कूल नहीं भेज पाते। उमेश तिवारी जी ने बताया कि एक दिन बच्चों ने आग्रह किया कि रक्षाबंधन भाई बहनो का त्योहार है और भाई अपने बहनो की रक्षा का वचन देते हैं। और बहन उनकी कलाई मे राखी बांधती हैं, हमारे सेना के वीर जवान और स्थानीय पुलिस तो हमारी हर समय हमें सुरक्षा देते है और किसी भी तरह के आपदा मे मदद करते हैं और 24 घंटे त्योहारों मे भी ड्यूटी करते हुए अपने स्वजनों से दूर रहकर हमारे सुरक्षा के लिए तत्पर रहते हैं तो क्यूँ ना इस बार हम लोग पुलिस को राखी बांधे। शिक्षक उमेश तिवारी ने नरैनी कोतवाल प्रभारी अरविन्द सिंह गौर और क्षेत्रीय प्रभारी को कॉल किया और उनसे आग्रह किया की रक्षाबंधन मे आकर हमारे नन्हे मुन्हे बच्चों से राखी बंधवाएं। और आज दिनांक 30/08/2023 को नरैनी कोतवाल प्रभारी अरविन्द सिंह गौर अपनी टीम के साथ पहुंचे बच्चों को अच्छी सीख दी और राखी बंधवाई और बच्चों को थाने मे आने का आमंत्रण भी दिया।बच्चों ने भी खूब हर्षोल्लास से पुलिस टीम के साथ रक्षाबंधन का त्योहारों मनाया।