खेल

15 दिन में हर शेयर पर 200 रुपये कमाने का मौका, ऐसा डिविडेंड और कहां मिलेगा, इसी हफ्ते है रेकॉर्ड डेट

नई दिल्ली : क्या हो कि आपको कोई कंपनी एक शेयर पर 200 रुपये का डिविडेंड दे। लार्ज कैप कंपनी बॉश लिमिटेड अपने निवेशकों को इतना ही डिविडेंड (Bosch Limited Dividend) दे रही है। बॉश कंज्यूमर गुड्स, एनर्जी, इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी और मोबिलिटी सोल्यूशन जैसे क्षेत्रों में टेक्नोलॉजी और सेवाओं का टॉप प्रोवाइडर है। यह 53,119 करोड़ के मार्केट कैप वाली कंपनी है। हाल ही में इस कंपनी ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किये हैं। इसी में इसने योग्य शेयरधारकों को 200 रुपये प्रति शेयर का भारी-भरकम डिविडेंड देने की घोषणा की थी। इस डिविडेंड के लिए रेकॉर्ड डेट इसी हफ्ते है।

इस हफ्ते है रेकॉर्ड डेट

बॉश ने एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा था, ‘बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 200 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। यह उन शेयरधारकों को मिलेगा जिनका नाम रेकॉर्ड डेट 22 फरवरी 2023 तक कंपनी के मेंबर्स के रजिस्टर में दर्ज होगा। डिविडेंड का भुगतान 6 मार्च 2023 को या इसके बाद किया जाएगा।’

कैसा रहा रिजल्ट

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बॉश लिमिटेड ने परिचालन से कुल राजस्व 3,660 करोड़ रुपये का दर्ज किया है। इसमें एक साल पहले की समान अवधि के 3109.10 करोड़ रुपये से 17.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। बॉश ने एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि दिसंबर तिमाही में परिचालन से राजस्व इससे पिछली तिमाही की तुलना में सपाट रहा है। नेट सेल्स में गिरावट के चलते ऐसा हुआ है।

क्या है शेयर की कीमत

बॉश लिमिटेड के शेयर की कीमत (Bosch Limited Share Price) शुक्रवार को 0.71 फीसदी या 128.85 रुपये की गिरावट के साथ 18,010.65 रुपये पर बंद हुई थी। इस शेयर का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 18,300 रुपये है। वहीं, 52 हफ्ते का निचला स्तर 12,940.10 रुपये है। कंपनी का कुल मार्केट कैप 53,119.96 रुपये है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button