देश

बवाल से ध्यान हटाने कहीं सीमा पर नापाक हरकतें न करे पाकिस्तान, भारत ने बढ़ा दी चौकसी

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मंगलवार को इस्लामाबाद के हाई कोर्ट परिसर से गिरफ्तारी के बाद से ही पाकिस्तान के कई शहरों में बवाल मचा है। इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने गिरफ्तारी के विरोध में देशभर में सेना और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। उधर पाकिस्तानी सरकार बवाल से अपनी जनता का ध्यान हटाने के लिए पाकिस्तान-भारत सीमा पर कोई नापाक हरकत ना करे, इसको लेकर भारत अलर्ट मोड पर है। रक्षा सूत्रों ने बताया कि भारतीय रक्षा बल पाकिस्तान के हालात और वहां की हर गतिविधियों पर पैनी नजर रख रहे हैं। नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बलों की ओर से कड़ी निगरानी की जा रही है।


पाकिस्तान में हो रहे घटनाक्रम को देखते हुए भारतीय रक्षा बल पाकिस्तान के हालात पर पैनी नजर रख रहे हैं। नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बलों की ओर से कड़ी निगरानी रखी जा रही है

पाकिस्तान में बिगड़े हालात

इमरान खान के समर्थकों ने इस्लामाबाद, लाहौर, कराची, गुजरांवाला, फैसलाबाद, मुल्तान, पेशावर, मरदान और क्वेटा समेत कई जगहों पर आगजनी की, धरना दिया और सुरक्षाबलों से भिड़े। उन्होंने इस्लामाबाद में ‘राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो’ यानी NAB के उस दफ्तर को भी घेर लिया, जहां इमरान को रखे जाने की बात सामने आई है। लाहौर में सेना के कोर कमांडर के घर में घुसकर तोड़फोड़ की। पेशावर और बन्नू शहरों में पुलिस और तहरीक कार्यकर्ताओं के बीच झड़पें हुईं। देश का ऐसा कोई कोना नहीं बचा, जहां तहरीक कार्यकर्ताओं ने विरोध का झंडा बुलंद न किया हो। बचाव में पुलिस ने भी आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठियां भांजीं। कई शहरों में दमकल आग बुझाती दिखी।

इस्लामाबाद पुलिस ने इमरान की गिरफ्तारी के बाद से ही शहर में धारा 144 लगा दी थी। साथ ही, चेताया कि कानून तोड़ने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा। लेकिन इमरान के सोशल मीडिया अकाउंट से लोगों से सड़कों पर उतरने और गिरफ्तारी के विरोध की अपील के बाद प्रदर्शन आग की तरह फैले। उनका रिकॉर्डेड संदेश भी जारी किया गया, जिसमें वह गिरफ्तारी के बाद कार्यकर्ताओं को वास्तविक आजादी के लिए बाहर निकलने को कह रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button