इमरान खान पर महाप्रहार करेंगे पाकिस्तानी सेना प्रमुख! असीम मुनीर के वार से फेल होगा सुप्रीम कोर्ट

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर और पीटीआई नेता इमरान खान के बीच जारी जंग अब अपने चरम पर पहुंचती दिख रही है। पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट से राहत पाने वाले इमरान खान पर अब आर्मी ऐक्ट और ऑफिसियल सीक्रेट ऐक्ट के तहत मुकदमा चलाने की तैयारी तेज हो गई है। पाकिस्तानी सेना के कोर कमांडरों की बैठक में फैसला लिया गया है कि 9 मई को लाहौर के कोर कमांडर समेत पाकिस्तानी सेना के अन्य ठिकानों पर हमला करने वालों और उनको भड़काने वालों के खिलाफ आर्मी ऐक्ट और ऑफिसियल सीक्रेट ऐक्ट के तहत मुकदमा चलाया जाएगा। इस कानून के तहत चल रहे मामलों को हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में चुनौती नहीं दी जा सकती है।
इमरान खान पर महाप्रहार की तैयारी
इससे पहले इमरान खान समर्थकों ने पीटीआई नेता के अरेस्ट होने के बाद लाहौर के कोर कमांडर के घर को जला दिया था। यह घर मूल रूप से पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना का था। यही नहीं पाकिस्तानी सेना के कोर कमांडर इमरान खान समर्थकों के आगे गिड़गिड़ाते हुए नजर आए थे। इस घटना के बाद जनरल असीम मुनीर ने लाहौर के कोर कमांडर को हटा दिया था। इमरान समर्थकों ने जिन्ना हाउस के सभी कमरे, दरवाजे और कायद-ए-आजम से जुड़ी यादों को भी जला दिया था।