दुनिया

पाकिस्तानी सेना ने जिन्ना को दिया था जहर, सबसे बड़े गद्दार जनरल… अल्ताफ हुसैन का सनसनीखेज दावा

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से पूरे देश में बवाल हो रहा है। इमरान की गिरफ्तारी के पीछे सीधे तौर पर पाकिस्तानी सेना और आईएसआई का हाथ बताया जा रहा है। इस बीच पाकिस्तान के एक नेता ने बड़ा दावा किया है। पाकिस्तान की पार्टी मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (MQM) के चीफ अल्ताफ हुसैन ने कहा है कि भारत को तोड़ कर पाकिस्तान बनाने वाले मोहम्मद अली जिन्ना को जहर दिया गया था। वह सीधे तौर पर सेना पर बरसे और कहा कि पाकिस्तान की बर्बादी में सबसे बड़ा हाथ सेना का ही रहा है।


पाकिस्तान में मंगलवार को इमरान खान की गिरफ्तारी ने दुनिया को हैरान कर दिया। जब इमरान खान कोर्ट में एक मामले की पेशी के लिए पहुंचे थे और अपना बायोमीट्रिक वेरीफिकेशन करा रहे थे, तभी सैकड़ों की संख्या में रेंजर्स ने धावा बोल दिया। रेंजर्स इमरान खान को अपने साथ उठा कर ले गए। अल कादिर केस में उनकी गिरफ्तारी की गई, जिसके बाद पूरे पाकिस्तान में हिंसा देखी गई। पाकिस्तान की जनता अपनी ही सेना के खिलाफ मैदान में है। जनता सैनिकों को पीट रही है।


मिलिट्री का हमेशा से रहा कब्जा

इस बीच पाकिस्तान के नेता भी सेना की खुल कर आलोचना कर रहे हैं। अल्ताफ हुसैन ने एक जर्मन मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मिलिट्री ने पहले कायदे आजम मोहम्मद अली जिन्ना को रास्ते से हटाया। उन्हें स्लो पॉयजन दिया गया। इसके बाद उनके राइट हैंड लियाकत अली खान को भरे जलसे में शहीद किया गया। उसके बाद फातिमा जिन्ना को अयूब खान के जमाने में शहीद किया गया। ‘मिलिट्री का हमेशा से 1947 के बाद पाकिस्तान पर कब्जा रहा।’

सबसे बड़ी गद्दार सेना

अल्ताफ हुसैन ने कहा, ‘चाहे नवाज शरीफ की हुकूमत हो, आसिफ अली जरदारी की हुकूमत हो, बेनजीर भुट्टो की हुकूमत हो या किसी की भी हुकूमत हो, वह आईएसआई हेडक्वार्टर और पाकिस्तानी सेना के हेडक्वार्टर में जाकर सजदा करेंगे। उसके बगैर हुकूमत नहीं हो सकती।’ उन्होंने आगे कहा, ‘पाकिस्तान में गद्दार फौजी जनरल हैं। दूसरों को गद्दार कहने वाले फौजी जनरल हैं। 2 फीसदी पाकिस्तान आर्मी के एलीट 75 साल से राज कर रहे हैं, और वह खुद को अल्लाह से भी ऊपर समझते हैं और उन्होंने पाकिस्तान का ये हाल कर दिया है का आईएमएफ के रहमो करम पर पाकिस्तान चल रहा है।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button