कैंसिल हुआ फरहान अख्तर का ऑस्ट्रेलिया टूर तो गुस्साए लोग, एक्टर से पूछा- रिफंड कैसे मिलेगा?

एक्टर और डायरेक्टर फरहान अख्तर एक सिंगर भी हैं। उन्होंने कई फिल्मों में गाने भी गाए हैं। इनका एक बैंड भी है, जिसका अलग-अलग जगह कॉन्सर्ट भी होता रहता है। इस महीने भी ऑस्ट्रेलिया में एक कॉन्सर्ट होने वाला था जो कि अब कैंसिल हो गया है। इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने भारी मन से दी है। बताया है कि उनका ऑस्ट्रेलिया टूर किन्हीं कारणों की वजह से रद्द हो गया है। अचानक से हुए इस बदलाव से एक्टर बेहद निराश हैं। फरहान ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है, जो काफी इमोशनल है। फैन्स भी रिएक्ट कर रहे हैं और एक्टर का मनोबल बढ़ा रहे हैं।
फैन्स ने फरहान से किए सवाल
एक्टर फरहान अख्तर ने कैप्शन में कुछ नहीं लिखा बस एक टूटा हुआ दिल लगाया है। इसके बाद लोगों ने कमेंट करना शुरू किया। अपने-अपने रिएक्शन देने शुरू किए। एक ने लिखा- हमें अपना रिफंड कैसे मिलेगा? एक ने लिखा- सिंगापुर आ जाइए। एक ने कहा- यार। हम तो आपसे मिलने का इंतजार कर रहे थे। एक ने कहा- हम बहुत एक्साइटेड थे। टिकट भी खरीद चुके थे। वहीं, कुछ ने उनको आखिरी समय में कैंसिल करने के लिए सुनाया भी और कुछ ने उनसे डॉन 3 की रिलीज के बारे में सवाल किया।
फरहान अख्तर की आने वाली फिल्म
बता दें कि फरहान अख्तर एक बार फिर डायरेक्शन में हाथ आजमाने जा रहे हैं। वह कटरीना कैफ, आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा के साथ ‘जी ले जरा’ बना रहे हैं। यह उनकी अपकमिंग फिल्म है। हालांकि अभी इसकी शूटिंग वगैरह कुछ शुरू नहीं हुई है। इसके अलावा वह ‘खो गए हम कहां’ को प्रोड्यूस कर रही हैं। इसमें अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव नजर आएंगे।