उत्तर प्रदेशराज्य

30 दिसंबर को पीएम मोदी आएंगे अयोध्‍या, श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट और रेलवे स्‍टेशन का करेंगे लोकार्पण

PM Modi Ayodhya Visit News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) 30 दिसंबर को अयोध्या (Ayodhya News) में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा से पहले प्रधानमंत्री उसी दिन नवनिर्मित अयोध्या हवाई अड्डे और अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। जनसभा हवाई अड्डे के बगल वाले मैदान में होगी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को जनसभा स्थल का निरीक्षण किया।

प्रधानमंत्री अयोध्या रेलवे स्टेशन से दो रेलगाड़ियों को भी हरी झंडी दिखाएंगे, जिसमें अयोध्या से दिल्ली के लिए शुरू होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Ayodhya to Anand Vihar Vande Bharat Train) भी शामिल है गौर हो कि अयोध्‍या एयरपोर्ट के साथ ही मोदी 350 करोड़ की लागत से बनकर तैयार अयोध्या रेलवे स्टेशन के भवन का भी लोकार्पण करेंगे,अयोध्या रेलवे स्टेशन को राममंदिर मॉडल की तर्ज पर बनाया गया है।अयोध्या मंडल के आयुक्त मंडल गौरव दयाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या पहुंचेंगे और हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने के साथ ही जनसभा को संबोधित करेंगे उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाएंगी।

30 दिसंबर को पहली उड़ान दिल्ली से लैंड करेगी

अयोध्‍या का श्रीराम इंटरनेशल एयरपोर्ट बनकर तैयार है सीएम योगी आदित्‍यनाथ और उड्डयन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया यहां का मुआयना कर चुके हैं, इस एयरपोर्ट पर 30 दिसंबर को पहली उड़ान दिल्ली से लैंड करेगी।

अयोध्‍या में 22 जनवरी की तैयारियां जोरों पर

गौर हो कि अयोध्‍या में 22 जनवरी की तैयारियां जोरों पर हैं और इस दिन नवनिर्मित राम मंदिर का उद्घाटन और भगवान राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्‍ठा होनी हैं, प्रधानमंत्री इस आयोजन के चीफ गेस्‍ट के रूप में शामिल होंगे वहीं इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश भर के जानेमाने लोगों और साधु-संतों को निमंत्रण दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button