उत्तराखण्डक्राइमराज्य
पुलिस ने बिना वीजा और पासपोर्ट के एक बांग्लादेशी को किया गिरफ्तार

उत्तराखंड में एक बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया गया है। वह उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की से कुछ ही दूरी पर स्थित कलियर में अवैध तरीके से रह रहा था। कलियर पुलिस ने बिना पासपोर्ट और वीजा के देश में दाखिल होने के मामले को लेकर बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है।
शेख अब्दुल रफीक 2012 में गुजरात के रास्ते भारत पहुंचा था। उर्स की सुरक्षा व्यवस्था के मध्य नजर खुफिया विभाग अलर्ट मोड पर है। कलियर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया। खूफिया विभाग और पुलिस की जांच जारी है।