देश

केरल ब्लास्ट मामले में पुलिस ने डॉमिनिक मार्टिन को किया गिरफ्तार, UAPA समेत इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

केरल के कालामसेरी में ईसाई समुदाय के कार्यक्रम में हुए धमाके का मामले में पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। केंद्र सरकार की एजेंसियां और राज्य पुलिस दोनों ही इस मामले की तेजी से जांच कर रही है। वहीं, दूसरी ओर पुलिस ने इस मामले में आरोपी डोमेनिक मार्टिन को गिरफ्तार कर लिया है। मार्टिन से बीते 24 घंटे से पुलिस कस्टडी में पूछताछ की जा रही है।

UAPA की धारा में केस दर्ज

पुलिस ने केरल ब्लास्ट मामले के आरोपी डोमेनिक मार्टिन के खिलाफ UAPA की धारा 16/1, एकप्लोसिव एक्ट, हत्या व साजिश की धाराओं में मामला दर्ज किया है। बता दें कि कालामसेरी में हुए ब्लास्ट के ठीक बाद मार्टिन ने केरल के त्रिशूर जिले के कोडगरा थाने में सरेंडर किया था और ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली थी। इस शख्स ने पुलिस को बताया है कि वह ईसाई संप्रदाय यहोवा से संबंधित है, जिनके कार्यक्रम में ये धमाका हुआ। पुलिस ने तब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की थी।

सीएम विजयन क्या बोले?

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा है कि कालामसेरी विस्फोट में घायल हुए पीड़ितों को सबसे अच्छा इलाज दिया जाएगा और सरकार इस चिकित्सा खर्च वहन करेगी। सीएम विजयन ने कहा कि विस्फोट की जांच में मार्टिन डोमिनिक ने जो स्वीकार किया है, उसके अलावा पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या विस्फोट का कोई और मकसद भी था। उन्होंने बताया कि डीजीपी समेत पुलिस के आला अधिकारी के नेतृत्व में जांच अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री ने लोगों से विस्फोटों के संबंध में विवादों से दूर रहने और संयम और एकता के साथ इसका सामना करने का आग्रह किया है।

हमास नेता के मामले की होगी जांच

केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने कहा है कि वह केरल के एक कार्यक्रम में हमास नेता द्वारा दिए गए वर्चुअल संबोधन के मामले की भी जांच करेंगे। बता दें कि आतंकी संगठन हमास के एक नेता खालिद माशेल ने कुछ दिनों पहले मलप्पुरम में लोगों को वर्चुअली संबोधित किया था। भाजपा ने इस मामले को लेकर सीएम विजयन पर निशाना साधा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button