खेल

इस चूक के चलते हारी पंजाब किंग्स, गब्बर ने मानी गलती तो केएल राहुल का बड़बोलापन सुनिए

मोहाली: लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ आईपीएल के विशाल स्कोर वाले मैच में 56 रन से मिली हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने कहा कि उनकी टीम को फालतू रन देने का खामियाजा भुगतना पड़ा। पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर लखनऊ ने पांच विकेट पर 257 रन बनाए जो आईपीएल का दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। जवाब में पंजाब की टीम एक गेंद बाकी रहते 201 रन पर आउट हो गई।


धवन ने कहा, ‘हमने बहुत रन फालतू दिये जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने की रणनीति भी गलत साबित हुई। साथ ही एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को लेकर उतरने का प्लान भी नहीं चला जबकि केएल राहुल ने एक अतिरिक्त स्पिनर उतारा था। मैने कुछ बदलने की कोशिश की जो आज नहीं चली लेकिन कोई बात नहीं। मेरे लिए यह अच्छा सबक है और अब मजबूती से वापसी करूंगा।’


दूसरी ओर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल का मानना था कि अगर आज वह इस मैच में चेज कर रहे होते तो लक्ष्य साध जाते। बकौल राहुल, ‘आखिरी गेम थोड़ा खराब था और एक टीम के रूप में हमें काफी झटका लगा, जिसे ठीक करने के लिए हमारे पास तीन या चार दिन का ब्रेक था। सभी ने क्रिकेट से अपना दिमाग हटा लिया और बस आराम किया। जाहिर है जब हम घर वापस खेलते हैं, तो विकेट अलग और चुनौतीपूर्ण होते हैं और जब आप इस तरह के विकेटों पर खेलने आते हैं, तो आप एक बल्लेबाज के रूप में उत्साहित हो जाते हैं। हमारे पास काइल, पूरन और स्टोइनिस सरीखे तीन पावर-हिटर हैं और फिर ऐसे खिलाड़ी हैं जो उनके आसपास बल्लेबाजी कर सकते हैं। हम सिर्फ परिस्थितियों में खिलाड़ियों का उपयोग करने की कोशिश करते हैं और देखते हैं कि हम उनसे सर्वश्रेष्ठ कैसे प्राप्त कर सकते हैं।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button