देश

राहुल नवीन बने ईडी के नए कार्यवाहक निदेशक,संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल समाप्त

भ्र्ष्टाचार पर कार्यवाही के लिए पूरे देश में आज ईडी का नाम लोगों की जुबान पर है!आज ईडी के तेजतर्रार डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल समाप्त हो गया! अब इस पद पर आई आर एस राहुल नवीन की नियुक्ति की गईं है!

नई दिल्ली,दिनांक 16 सितम्बर, 2023।- 326/2023 राष्ट्रपति को 15.09.2023 को प्रवर्तन निदेशालय में प्रवर्तन निदेशक के रूप में श्री संजय कुमार मिश्रा, आईआरएस (आईटी: 1984) का कार्यकाल समाप्त होने और श्री राहुल नवीन, आईआरएस (आईटी: 1993), विशेष निदेशक नियुक्त करने का आदेश देते हुए प्रसन्नता हो रही है। प्रवर्तन निदेशालय प्रभारी निदेशक के रूप में, नियमित निदेशक की नियुक्ति तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, प्रवर्तन निदेशालय। ए में कॉपी: 1. 2. 3. 4. 5. 6. 7. 8. 9. : 149/0 (ऋत्विक पांडे) भारत सरकार के संयुक्त सचिव श्री संजय कुमार मिश्रा, आईआरएस (आईटी:1984)। श्री राहुल नवीन, विशेष निदेशक, प्रवर्तन निदेशालय। एफएम के पीएस/एमओएसएफ(आर)/पीएमओ के पीएस/राजस्व सचिव/एएस(आर)/जेएस(आर)/निदेशक(मुख्यालय)/निदेशक(प्रशासन)/निदेशक(एसटी)/निदेशक(एनसी) के निजी सचिव गृह मंत्रालय के सचिव के निजी सचिव/ सचिव (डीओपी एवं टी) के निजी सचिव/निदेशक (सीबीआई) के निजी सचिव सुश्री दीप्ति उमाशंकर, ईओ एवं एएस, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, डीओपीटी के संचार संख्या 18/42/2018-ईओ(एसएम-II) दिनांक 15.09.2023 के संबंध में। संयुक्त सचिव (एसीसी), कैबिनेट सचिवालय, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली। केंद्रीय सतर्कता आयुक्त/सतर्कता आयुक्त, केंद्रीय सतर्कता आयोग, सतर्कता भवन, आईएनए, नई दिल्ली यूएस(एड.I)/यूएस(एड.आईए&बी)/यूएस(एड.VI)/यूएस(एड.ईडी)/यूएस(एड. IA&B)/अनुभाग अधिकारी (कंप्यूटर सेल) कार्यालय आदेश फ़ोल्डर/अतिरिक्त प्रतियां संपादन करना एनोटेट भरें और साइन कन्वर्ट करें ।

ईडी के मौजूदा चीफ संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल आज यानी 15 सितंबर को खत्म हो गया है । भारत सरकार वित्त मंत्रालय के अनुसार उनकी जगह ईडी ने नए डायरेक्टर के तौर पर फिलहाल आईआरएस अधिकारी राहुल नवीन को ईडी का डारेक्टर बनाया है। यानी राहुल नवीन आज से ईडी के नये कार्यवाहक निदेशक होंगे। उम्मीद की जा रही है कि शनिवार से वो कार्यकारी निदेशक का कार्यभार संभालने लगेंगे। इससे पहले बतौर ईडी चीफ संजय कुमार मिश्रा करीब 5 साल अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मौजूदा प्रमुख संजय कुमार मिश्रा के तीसरे सेवा विस्तार को अवैध करार दिया था।

आईआरएस अधिकारी राहुल नवीन 1993 बैच के अफसर हैं। मूल रूप से वो बिहार से ताल्लुक रखते हैं। राहुल नवीन ईडी मुख्यालय के मुख्य सतर्कता अधिकारी के रूप में भी कार्यरत हैं।अब उन्हें केन्द्र सरकार बड़ी जिम्मेदारी देते हुए ईडी का कार्यवाहक निदेशक बनाया है। जब तक ईडी चीफ के तौर पर किसी अधिकारी की नियुक्ति नहीं हो जाती राहुल नवीन इस पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) के मौजूदा निदेशक संजय कुमार मिश्रा के तीसरे सेवा विस्तार को सुप्रीम कोर्ट ने अवैध करार दे दिया था. साथ ही कोर्ट ने कहा गया था कि वो 31 जुलाई तक अपना पद छोड़ दें। जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता वाली तीन जजों की पीठ ने कहा था कि 2021 में सुप्रीम कोर्ट के पिछले आदेश के मुताबिक मिश्रा को नवंबर 2022 से आगे विस्तार नहीं दिया जा सकता था। इधर, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद केंद्र सरकार ने उन्हें 15 अक्टूबर तक पद पर बने रहने की अनुमति देने का उच्चतम न्यायालय से आग्रह किया था। जिसपर कोर्ट ने उन्हें 15 सितंबर तक पद पर बने रहने की अनुमति दी थी।

संजय मिश्रा के तीसरे सेवा विस्तार को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी. याचिकाओं के एक समूह की ओर से चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट के सितंबर 2021 के आदेश का हवाला दिया गया था। बता दें, याचिकाकर्ताओं में कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, जया ठाकुर और तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा समेत कई अन्य लोग शामिल थे। गौरतलब है कि ईडी के मौजूदा निदेशक संजय मिश्रा को पहले पहल नवंबर 2020 में समाप्त होने वाले दो साल के कार्यकाल के लिए ईडी डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया था. इसके बाद उन्हें एक साल का सेवा विस्तार दिया गया, जिसे एक गैर सरकारी संगठन, कॉमन कॉज की ओर से सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी. जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें सितंबर 2021 के फैसले में विस्तार की अनुमति दी थी, क्योंकि उनका कार्यकाल लगभग दो महीने में समाप्त हो रहा था, यह स्पष्ट था कि मिश्रा को कोई और विस्तार नहीं दिया जाना था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button