कड़े नियमों के बीच होगी रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी की शादी, मेहमानों के लिए बनाए गए ये रूल

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रकुल और जैकी के शादी की ज्यादातर रस्में गोवा में होगी। कपल अपनी शादी को प्राइवेट रखना चाहता है। गोवा में 22 फरवरी को रकुल और जैकी एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे। रकुल और जैकी की इस अपकमिंग शादी में परिवार के अलावा क्लोज फ्रेंड्स शामिल होंगे। शादी प्राइवेट, लेकिन अलग तरह के नियमों के बीच होगी।
शादी में मेहमानों को नहीं होगी फोन रखने की इजाजत
खबरों की मानें तो अभिनेत्री रकुल और जैकी दोनों ही काफी प्राइवेसी पसंदीदा इंसान हैं। दोनों अपनी पर्सनल लाइफ को काफी सीक्रेट ही रखना पसंद करते हैं। ऐसे में कपल ने मिलकर अपनी शादी के लिए सख्त नियम बनाए हैं। खबरों की मानें तो रकुल और जैकी की शादी में मेहमानों को फोन की इजाजत नहीं होगी। इस खबर ने रकुल के फैंस को काफी निराश जरूर कर दिया है। खबर है कपल की दो दिन वेडिंग फंक्शन हो सकती है।
कपल जल्द शुरू करेंगे शादी की तैयारियां
दोनों अपनी शादी की साज-सज्जा और थीम पर भी बारीकी से नजर रख रहे हैं। अपनी शादी की तैयारियां शुरू करने से पहले रकुल और जैकी हाल ही में थाईलैंड में छुट्टियां मनाकर लौटे हैं। बता दें कि रकुल और जैकी ने 2021 में एक-दूसरे के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया। तब से फैंस दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।