जैकी भगनानी संग शादी के बाद रकुल प्रीत सिंह की ‘पहली रसोई’, नई नवेली दुल्हन ने बनाई ये डिश

बॉलीवुड के क्यूट कपल रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) अब पति-पत्नी बन चुके हैं। दोनों ने 21 फरवरी को गोवा में शादी रचाई थी। 23 फरवरी को कपल मुंबई लौटा है। इस दौरान भगनानी की फैमिली ने अपनी बहू रकुल का जोर-शोर से स्वागत किया। वहीं रकुल ने भी अपने फर्ज को निभाते हुए चौका चरधाना की रस्म पूरी की। उन्होंने अपने सुसराल वालों के लिए खास स्वीट डिश बनाई जिसकी तस्वीर एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है।
पहली रसोई में बनाई ये स्वीट डिश
जाहिर है कि शादी के बाद ससुराल में बहू की चौका चरधाना की रस्म होती है। इस रस्म को रकुल ने भी बखूबी निभाया। एक्ट्रेस ने अपनी पहली रसोई में स्वीट डिश बनाई जिसमें उन्होंने हलवा बनाया है, इसकी तस्वीर एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल की स्टोरी पर भी शेयर की है। तस्वीर में रकुल ने हलवा की फोटो दिखाई है, जिसे उनके फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं।
रकुल प्रीत की इंस्टा स्टोरी पर फैंस के भी खूब रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। इस बीच एक यूजर ने लिखा, ‘रकुल आपको शगुन में क्या मिला है।’ वहीं दूसरे यूजर ने पूछा, ‘परफेक्ट पंजाबी फूड।’ इस तरह से फैंस रकुल की तस्वीर पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।
एक्ट्रेस ने शेयर की वेडिंग एल्बम
बता दें कि रकुल प्रीत ने हाल ही में अपनी वेडिंग एल्बम भी शेयर की थी। तस्वीरों में एक्ट्रेस के कलीरे से लेकर फैमिली फोटोग्राफ तक देखने को मिली थी। रकुल और जैकी की क्यूट कैमिस्ट्री को देखने के बाद फैंस भी उनपर प्यार लुटाते नहीं थक रहे हैं। वहीं फैमिली फोटो में भी दोनों का शानदार बॉन्ड देखने को मिल रहा है। तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया, ‘हमने हमेशा एक फेयरीटेल वाली शादी का सपना देखा और इसे सच बनाने के लिए @taruntahiliani को धन्यवाद…’
वेडिंग आउटफिट में खूबसूरत दिखीं रकुल
रकुल ने अपने कैप्शन में आगे लिखा, ‘आपने हमारे कपड़ों के जरिए से हमारी पर्सनैलिटी को इतनी खूबसूरती से कैद किया है। आपके लिए प्यार और केवल प्यार और आपकी टीम ने हमें और हमारे परिवारों को दी गई ब्लेसिंग के लिए मंशा को खास थैंक्यू।’ गौरतलब है कि रकुल और जैकी ने अपनी शादी के मौके पर तरुण तहिलियानी की डिजाइन की हुई वेडिंग आउटफिट पहनी थी। रकुल के लहंगे को बड़ी बारीकी के साथ डिजायन किया गया था जिसमें डाइमेन्शनल फूल और आइवरी से लहंगा बना है। इस ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं।