मुख्य समाचार

पिता की मौत के बाद सुसाइड करना चाहती थीं राम्या, मुश्किल वक्त में सहारा बने थे राहुल गांधी

कन्नड़ फिल्मों की एक्ट्रेस राम्या उर्फ दिव्या स्पंदन ने हाल ही अपनी निजी जिंदगी को लेकर एक खुलासा किया है, जिसका कनेक्शन राहुल गांधी से है। राम्या ने बताया है कि किस तरह वह पिता की मौत के बाद सुसाइड करने के बारे में सोच रही थीं। लेकिन राहुल गांधी ने उस मुश्किल वक्त में उनकी मदद की। राम्या एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि नेता भी रही हैं। राम्या ने यह खुलासा पॉपुलर टॉक शो ‘वीकेंड विद रमेश सीजन 5’ में किया। इस शो पर बातचीत में राम्या ने अपनी जिंदगी के मुश्किल दौर के बारे में खुलकर बात की।

Ramya ने बताया कि पिता आरटी नारायण के निधन के बाद वह बहुत ही बुरे वक्त से गुजर रही थीं। वह बुरी तरह टूट चुकी थीं और कुछ समझ नहीं पा रही थीं कि क्या करें। तब वह सुसाइड करने के बारे में भी सोचने लगी थीं। लेकिन तब Rahul Gandhi ने उन्हें इमोशनली सपोर्ट किया और हौसला बढ़ाया।

‘राहुल गांधी ने इमोशनली सपोर्ट किया’

राम्या (Divya Spandana) ने कहा, ‘मेरी मां का मेरी जिंदगी में बड़ा प्रभाव रहा है। इसके बाद पिता का और फिर तीसरे नंबर पर राहुल गांधी का। जब मेरे पिता का निधन हुआ तो मैं बुरी तरह टूट गई थी। मैं सुसाइड करने के बारे में सोचने लगी थी। मैं एकदम खो गई थी। मैं चुनाव भी हार गई। मैं तब बहुत ही दुख से गुजर रही थी। उस मुश्किल वक्त में राहुल गांधी ने मेरी मदद की और इमोशनली सपोर्ट किया।’

हौसले से डटी रहीं राम्या

राम्या ने आगे बताया, ‘मेरे पिता की मौत के दो हफ्ते बाद मैं संसद में थी। न तो मैं किसी को जानती थी और न ही कुछ समझ आ रहा था। संसद की कार्यवाही के दौरान भी मैं मौजूद रही। लेकिन मैं सबकुछ सीखा। मेरे अंदर जो दुख था, उसपर पार पाकर मैंने काम में मन लगाया। मांड्या के लोगों ने मुझे बहुत हौसला दिया।’

2012 में राजनीति में एंट्री, छोड़ दी थीं फिल्में

मालूम हो कि राम्या यानी दिव्या स्पंदन जब अपने करियर के पीक पर थीं, तभी उन्होंने राजनीति में एंट्री की थी। साल 2012 में राम्या भारतीय युवा कांग्रेस से जुड़ीं और 2019 के आम चुनावों में कांग्रेस के सोशल मीडिया कैंपेन का नेतृत्न किया। लेकिन जब पार्टी हार गई तो राम्या ने राजनीति को अलविदा कह दिया।

2003 में एक्टिंग डेब्यू

राम्या यानी दिव्या स्पंदन ने 2003 में पुनीत राजकुमार स्टारर कन्नड़ फिल्म ‘अभी’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में दीं। लेकिन 2013 में राम्या ने यह अनाउंस कर हर किसी को चौंका दिया कि वह राजनीति में करियर बनाने के लिए फिल्में छोड़ रही हैं। हालांकि राजनीति में असफल होने के बाद राम्या 2016 में वापस फिल्मों में आ गईं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button