मुख्य समाचार

‘पांड्या स्टोर’ की रावी उर्फ एलिस कौशिश का हुस्न है कातिलाना, अदाएं देख मदहोश हो जाएंगे आप

स्टार प्लस का पॉपुलर शो ‘पांड्या स्टोर’ अपने नए ट्विस्ट एंड टर्न्स की वजह से चर्चा में बना रहता है। शाइनी दोशी, सिमरन, कंवर ढिल्लों, अंकिता बहुगुणा, किंशुक महाजन जैसे तमाम सितारों से सजा ये शो टीआरपी रिपोर्ट में भी टॉप 5 में कायम रहता है। इस सीरियल में सीधे-साधे दिखने वाले सभी किरदार रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं। अगर बात एलिस कौशिश की, जो शो में रावी पांड्या का किरदार निभा रही हैं, तो वह भी कम नहीं हैं। वह सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।


एलिस कौशिश ने साल 2015 में ‘सूर्यपुत्र कर्ण’ से डेब्यू किया था। इनका जन्म 29 अक्टूबर 1997 में हुआ था। ये दिल्ली की रहने वाली हैं। इन्होंने बचपन से ही स्टेज शोज करने शुरू कर दिए थे। लेकिन ब्रेक इन्हें 2015 में मिला। इसमें इन्होंने उत्तरा का किरदार निभाया था। सालभर के बाद 2016 में ये शो ऑफ एयर हो गया था। इसके बाद 2017 में एक्ट्रेस ने ‘ढाई किलो प्रेम’ में अपने अभिनय का जादू चलाया था। इसके बाद इन्होंने ‘कहां हम कहां तुम’ में भी काम किया था।


कंवर ढिल्लों को कर रही हैं डेट

एलिस कौशिश इस वक्त अपने को-एक्टर कंवर ढिल्लों को डेट कर रही हैं। दोनों एक-दूसरे को सपोर्ट करते दिखाई देते हैं। एक बार जब एक्ट्रेस साइबर बुली का शिकार हुई थीं तो कंवर ढिल्लों ने उनका सपोर्ट किया था। एक वीडियो बनाकर एक्टर ने ट्विटर पर पोस्ट किया था। उसमें उन्होंने ट्रोल करने वालों की अच्छे से लंका लगाई थी। कहा था कि वह कब तक ऐसी चीजों के नजरअंदाज करें। लोगों की दिक्कत क्या है।


एलिस कौशक का दिलकश अंदाज

एलिस कौशिश इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं। उनके 388k फॉलोवर्स हैं। वहां वह कंवर ढिल्लों के साथ कोजी-कोजी फोटोज पोस्ट करती रहती हैं। इतना ही नहीं, वह समंदर के किनारे इठलाती-बलखाती भी नजर आती हैं। सभी पोस्ट्स पर फैन्स अपना भर-भरकर प्यार लुटाते नजर आते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button