सीसीटीवी कैमरे बन रहे अपराधों पर अंकुश लगाने में मददगार, लोगों को राहत
खटीमा। आपराधिक घटनाओं के खुलासे में सीसीटीवी कैमरे पुलिस के लिए मददगार साबित हो रहे हैं। जिसके बाद पुलिस अब गांव-गांव जाकर लोगों को संवेदनशील स्थानों पर बेहतर क्वालिटी के सीसी कैमरे लगाने के लिए जागरूक कर रही है, ताकि क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत हो सके।
वर्तमान में शहरी व ग्रामीण में 100 से अधिक कैमरे लगे हुए हैं। दरअसल पड़ोसी देश नेपाल एवं उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे होने की वजह से कोतवाली क्षेत्र सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील है। पृथक राज्य बनने के बाद यहां अपराधों का ग्राफ भी बढ़ा है।
सीसीटीवी कैमरे लगा रहे अपराध पर अंकुश
अपराधियों के संगठित गिरोह भीड़-भाड़ एवं व्यस्त क्षेत्रों में अक्सर झपटमारी, बाइक चोरी, चेन स्नेचिंग, लूटपाट जैसी वारदातों को अंजाम देते रहते हैं। वर्तमान समय में भी अपराधों पर अंकुश लगाने के मकसद को लेकर विभिन्न स्थानों पर 100 अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिनके माध्यम से कई बड़ी घटनाओं का खुलासा भी हो चुका है।
पुलिस कर रही लोगों को जागरूक
इस बीच पुलिस को लोगों को जागरूक कर संवेदनशील स्थानों पर अधिक से अधिक कैमरे लगाने के लिए प्रेरित करने में जुटी है। इसी के तहत पुलिस गांव-गांव में जाकर ग्राम प्रधानों व अन्य लोगों से जनसहयोग से सीसी कैमरे लगाने के लिए कह रही है। कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि कैमरे लगाने के लिए प्रधानों, व्यापारियों व अन्य लोगों को जागरूक किया जा रहा है।