Banda-सीएम डैशबोर्ड के अंतर्गत विकास एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा: डी एम बांदा
जल जीवन मिशन के कार्यों को 10 फरवरी तक लक्ष्य के अनुरूप,शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

पशुधन विभाग, सहकारिता विभाग व लोक निर्माण विभाग के कार्यों में अपेक्षित प्रगति।
एन.के.मिश्र,ब्यूरो
बांदा दिनांक 29 जनवरी,2024जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में महर्षि बामदेव सभागार में सीएम डैशबोर्ड के अंतर्गत विकास एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए की लक्ष्य के अनुरूप कार्यों में प्रगति लाये। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के निर्माण कार्यों की प्रगति प्रतिदिन सचिवों से समीक्षा करने तथा गांव में जाकर स्वयं भी आवासो के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करेंl उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों में भी तेजी लाने के साथ 10 फरवरी तक लक्ष्य के अनुरूप कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को स्वच्छ भारत मिशन फेस 2 के अंतर्गत आरसीसी सेंटर का निर्माण कार्य तथा शौचायलयों की जियो टैगिंग कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कर एवं करेतर से संबंधित विभागों जीएसटी एवं स्टांप रजिस्ट्रेशन तथा सिंचाई एवं जल संसाधन के करो में भी लक्ष्य के अनुरूप कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं। समीक्षा के दौरान पशुधन विभाग, सहकारिता विभाग व लोक निर्माण विभाग के कार्यों में अपेक्षित प्रगति पाई गई। उन्होंने कृषि विभाग एवं महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र को निर्देशित किया कि कार्यों में तेज गति से प्रगति लाएं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार, जिला विकास अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।