खेल

रिंकू सिंह ने अर्शदीप सिंह को रुलाया, विनिंग चौका खाने के बाद यूं बदहवास हुआ स्टंपतोड़ बॉलर

कोलकाता: मुंबई के खिलाफ स्टंपतोड़ बॉलिंग करते हुए दुनिया को दीवाना बनाने वाले अर्शदीप सिंह का जादू कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ नहीं चला। आईपीएल के एक मुकाबले में आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर रिंकू सिंह ने अर्शदीप के खिलाफ चौका उड़ाते हुए पंजाब किंग्स को हार के लिए मजबूर किया। जैसे ही रिंकू सिंह के बल्ले से लगने के बाद गेंद बाउंड्री पार गई अर्शदीप सिंह मैदान पर बदहवास होकर बैठ गए। केकेआर ने इस जीत से अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है।


सोशल मीडिया पर तो यह भी दावा किया जा रहा है कि रिंकू सिंह के विनिंग चौका के बाद अर्शदीप की आंखों में आंसू थे। मुंबई के खिलाफ आखिरी ओवरों में मैच पलटने वाले अर्शदीप ने इस ओवर में रसेल को रन आउट किया, लेकिन वह रिंकू को विनिंग फोर लगाने से नहीं रोक सके। इस सीजन में 7वीं बार ऐसा हुआ कि मैच का रिजल्ट आखिरी गेंद पर आया। जैसे ही रिंकू ने बाउंड्री लगाई केकेआर के खेमे में खुशी की लहर थी तो पंजाब निराश।


पंजाब के कप्तान धवन ने मैच के बाद कहा, ‘अच्छा महसूस नहीं कर रहा। हम मैच हार गए और यह बल्लेबाजी के लिए आसान विकेट नहीं था और मुझे लगता है कि हमने अच्छा स्कोर बनाया। अंत में वे अच्छा खेले।’ तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को अंतिम ओवर में केकेआर को जीत के लिए छह रन बनाने से रोकना था। वह मैच को अंतिम गेंद तक ले गए लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए।

धवन ने अर्शदीप की सराहना करते हुए कहा, ‘अंतिम ओवर शानदार था, अर्शदीप का बेहतरीन प्रयास और जिस तरह से उसने पिछले मैच के बाद वापसी की है, सारा श्रेय उसे जाता है। यह काफी दिलचस्प था कि वह मैच को आखिरी गेंद तक ले गया। यह वास्तव में अच्छा रहा।’

विरोधी टीमों के लगातार बड़ा स्कोर बनाने के संदर्भ में धवन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारे पास एक अच्छा ऑफ स्पिनर नहीं है। जब बाएं हाथ के बल्लेबाज आते हैं तो हमारे पास एक छोर से लेग स्पिनर होता है और दूसरे छोर से हमारे पास बाएं हाथ का स्पिनर होता है। इसलिए मुझे लगता है कि हम कुछ अधिक रन लुटा रहे हैं।’


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button