ऋषभ पंत जल्द ही करेंगे व्हाइट बॉल क्रिकेट में रनों की बारिश, पूर्व सेलेक्टर ने कर दी भविष्यवाणी

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ (India vs Bangladesh) टेस्ट सीरीज में शानदार जीत दर्ज की है. इस सीरीज में टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का अहम योगदान रहा. उन्होंने दोनों टेस्ट में मिलाकर 49.33 के औसत से रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 91.35 का रहा. टेस्ट की बात करें तो पंत पिछले दो साल से उनका बल्ला आग उगल रहा है. वहीं, जब बात आती है व्हाइट बॉल क्रिकेट की तब इस खिलाड़ी के रिकॉर्ड कुछ खास संदेश नहीं देते हैं.
सीमित ओवरों में पंत को पर्याप्त मौके मिले हैं लेकिन वह इसे भुनाने में कामयाब नहीं हो सके. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनका बल्ला जमकर बोलता है. बांग्लादेश के खिलाफ वह छठी बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हो गए. यदि ऐसा नहीं होता तो विदेश में उनका पांचवा शतक होता. पंत ने अभी तक 3 देशों में 4 शतकीय पारियां खेली हैं. जिसमें से दो शतक इंग्लैंड में आए जबकि 2 ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुश्किल समय में जड़े. इतना ही नहीं, इस विस्फोटक बल्लेबाज के नाम विदेश में 5 फिफ्टी भी शामिल हैं. इस बीच पूर्व भारतीय सेलेक्टर सबा करीम ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में उनके प्रदर्शन को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है.