मुख्य समाचार
सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद पहली बार बोलीं रीटा मां- बेटे के कारण मुझे मिल रहा प्यार

टीवी के फेमस एक्टर और ‘बिग बॉसस 13’ के विनर सिद्धार्थ शुक्ला को गुजरे हुए 2 साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है, लेकिन ऐसा कोई दिन नहीं बीतता है, जब उनके फैंस उन्हें याद नहीं करते हैं। सिद्धार्थ की मौत के बाद फैंस उनकी मां रीटा का पूरा ख्याल रखते हैं। जब भी उनकी कोई तस्वीर सामने आती है, उनका हाल और आंखों में छिपा दर्द देख फैंस भी इमोशनल हो जाते हैं। ये पहला मौका है, जब उनका वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वो सिद्धार्थ को लेकर कुछ ऐसा बोल रही हैं, जो सभी के दिल को छू गया है।
वीडियो बना रही महिला रीटा मां से पूछती है कि आप कुछ बोलना चाहेंगी? इस पर Sidharth Shukla की मां कहती हैं, ‘मैं यही बोलना चाहूंगी कि मैं आप सब को बहुत बहुत प्यार करती हूं। आप सबका संदेश मुझे मिलता है। और मुझे बहुत अच्छा लगता है कि इतने लोग मुझे प्यार करते हैं और इसका कारण सिर्फ सिद्धार्थ शुक्ला है।’ ये बोलने के बाद रीटा मां मुस्कुरा देती हैं, लेकिन उनकी इस मुस्कान के पीछे छिपे दर्द को फैंस भांप लेते हैं।