सड़क हादसा:रात्रि गश्त के दौरान हादसे का शिकार हुआ पुलीस वाहन,चालक की मौत,टीआई सहित तीन अन्य घायल

मन्दसौर:- मंदसौर जिले के शामगढ़ में एक पुलिस वाहन सड़क हादसे का शिकार हो गया। जिसमे पुलिस वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई तथा वहां में सवार टीआई सहित तीन अन्य लोगों घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार शामगढ़ पुलिस गुरुवार रात्रि को गश्त कर रही थी इसी दौरान रात करीब ढाई से तीन बजे सुवासरा से सीतामऊ जाते समय ग्राम बसई से आगे हरिपुरा घंटा के निकट खड़े ट्रक में पुलिस वाहन जा घुसा। हादसे में पुलिस वाहन की तरह छतिग्रस्त हो गया तथा हादसे में पुलीस वाहन चालक अल्लानुर उम्र 56 वर्ष निवासी ग्राम आजमगढ़ थाना शामगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई। तथा वाहन में सवार शामगढ थांना टीआई नारायणसिंह मरावी सहित ग्राम सुरक्षा समिति के टीम सदस्य गौतम,लोकेश ओर सौरभ घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु मन्दसौर जिला अस्पताल लाया गया।
शुक्रवार सुबह मृतक ड्राइवर अल्लानुर के शव का पीएम किया जाएगा।
बताया जाता है कि मृतक ड्राइवर पिछले 20- 25 वर्षों से थाना शामगढ़ का पुलिस वाहन चला रहा था एवं वह ग्राम सुरक्षा समिति का सदस्य भी था!