रोहित रस्तोगी ने प्लाटिंग कर,18 फुट का रस्ता दिया,जिसका उल्लेख सभी के विक्रय पत्रो मे,कर रहें आम रास्ते पर कब्जा:- 50पीड़ित(भूखण्ड क्रेता)।
रोहित रस्तोगी व उसकी पत्नी सारिका रस्तोगी को सार्वजनिक रास्ता पर अतिक्रमण करने से रोका जावे।

बांदा-तहसील बांदा में आज स्थानीय मोहल्ला शास्त्री नगर अतर्रा चुंगी गुलाब बाग मौजा लड़ाका पुरवा जिला बांदा के निवासी पीड़ितो ने मौजा लड़ाका पुरवा,जे 0ए0तहसील बांदा के आवासी प्लाट रोहित रस्तोगी पुत्र राजकिशोर रस्तोगी निवासी मोहल्ला कटरा बांदा से क्रय किया था।
रोहित रस्तोगी ने प्लाटिंग कर अन्य लोगों को भी प्लाट विक्रय किया था।इन्हीं प्लाटो मकानों में आने-जाने का सार्वजनिक रास्ता 18 फुट चौड़ा विक्रेता ने दिया,जिसका उल्लेख सभी के विक्रय पत्रो मे स्पष्ट रूप से दिया गया है उसी आम रास्ते पर पुलिया बनी हुई है यही आम रास्ता नरैनी रोड मैं जाकर मिलता है ।
परंतु वर्तमान में रोहित रस्तोगी एवं उसकी पत्नी श्रीमती सारिका रस्तोगी आम रास्ता में जाने वाले रास्ते को बंद कर चार दिवारी कराना चाह रहा है।
रोहित रस्तोगी व उसकी पत्नी सारिका रस्तोगी आम रास्ता में जाने वाले रास्ता को बंद कर देता है तो पीड़ितगण व अन्य लोगों का रास्ता अवरुद्ध हो जाएगा व घर के अंदर से निकलने वाला गंदा पानी का निकास भी बंद हो जाएगा,रोहित रस्तोगी समय बे समय अधिग्रहण कर सार्वजनिक आम रास्ता अवरुद्ध कर सकता है एवं पुलिया को भी तुडवा सकता है ।
हम पीड़ितों की मांग है कि रोहित रस्तोगी व उसकी पत्नी सारिका रस्तोगी को रोक दिया जाए कि सार्वजनिक रास्ता पर अतिक्रमण न करें,इस मौके पर रविंद्र कुमार सुनीता देवी सुदीप्ति मुन्ना देवी, विमला देवी,अर्चना यादव,पुष्पा देवी,वीरेंद्र सिंह,छोटेलाल सहित आदि लोग मौजूद रहे।