रोनित रॉय के बेटे 16 की उम्र में दे रहे ‘खली’ को टक्कर! ‘शहजादा’ की कद काठी देख रह जाएंगे भौचक्के

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म शहजादा सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। कार्तिक आर्यन की इस फिल्म में परेश रावल, मनीषा कोइराला, सचिन खेडकर, अंकुर राठी से लेकर रोनित रॉय जैसे कलाकार भी है। हाल में ही शहजादा की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई जहां कलाकार अपने परिवार के साथ नजर आए। इस दौरान रोनित रॉय की वाइफ, बेटे अगस्त्य बॉस रॉय भी नजर आए। रोनित रॉय के बेटे को देख फैंस की आंखें खुली रह गई। स्पेशल स्क्रीनिंग मे कार्तिक आर्यन पर रोनित रॉय के बेटे भारी पड़े। उनकी कद काठी और फिटनेस देख लोगों ने उनकी तारीफ की। फैंस ने कहा कि वह पिता की तरह कद काठी में अगस्त्य भी काफी हैंडसम हैं। आइए बताते हैं कौन हैं रोनित रॉय के बेटे अगस्त्य बॉस रॉय और उनकी तस्वीरें।
रोनित रॉय की साली साहिबा
बात करें रोनित रॉय की फैमिली की तो एक्टर की वाइफ का नाम जोहाना नीलिमा हैं। एक्टर के तीन बच्चे हैं। दो बेटियां और एक बेटा। एक्टर की साली साहिबा का नाम मानसी जोशी रॉय है। मानी भी एक्ट्रेस हैं जो नच बलिए 1, घरवाली ऊपरवाली, साया से लेकर ये झुकी झुकी सी नजर में काम कर चुकी हैं।
रोनित रॉय की फैमिली
रोनित रॉय की दूसरी शादी और बच्चे
रोनित रॉय ने पहली वाइफ से अलग होने के बाद एक्ट्रेस और मॉडल नीलम सिंह से शादी की थी। दोनों के दो बच्चे हैं। एक बेटी आडोर हैं जिनका जन्म 2005 में हुआ था। वहीं बेटा अगस्त्य हैं जो 16 साल के हैं।
कौन हैं रोनित रॉय की वाइफ नीलम
नीलम सिंह की बात करें तो वह भी एक्ट्रेस रही हैं जिन्होंने साल 1999 में आई सिलसिला है प्यार का से लेकर मेघला आकाश और सांस जैसी फिल्मों में काम किया।
कौन हैं रोनित रॉय के बेटे अगस्त्य
अगस्त्य अभी 16 साल के हैं। वह अभी अपनी पढ़ाई में बिजी हैं। मगर वह बिल्कुल अपने पापा की कार्बन कॉपी हैं। वह कद काठी में तो पिता की तरह हैं ही साथ ही फिटनेस के मामले में भी पिता रोनित को फॉलो करते हैं। कुछ समय पहले रोनित ने बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए दिखाया था कि उनका प्यारा बेटा फिटनेस फ्रीक हैं।